फर्जी प्रमाण पत्र पर नौकरी कर रहे चार शिक्षक बर्खास्त

जागरण संवाददाता गाजीपुर फर्जी प्रमाण पत्र पर नौकरी कर रहे चार सहायक अध्यापकों को बीएसए ने बर्खास्त कर दिया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 06 Mar 2021 09:24 PM (IST) Updated:Sat, 06 Mar 2021 09:24 PM (IST)
फर्जी प्रमाण पत्र पर नौकरी कर रहे चार शिक्षक बर्खास्त
फर्जी प्रमाण पत्र पर नौकरी कर रहे चार शिक्षक बर्खास्त

जागरण संवाददाता, गाजीपुर : फर्जी प्रमाण पत्र पर नौकरी कर रहे चार सहायक अध्यापकों को बीएसए ने शनिवार को बर्खास्त कर दिया। विभागीय जांच में उनका टेट प्रमाण पत्र फर्जी मिला है। उनके विरुद्ध एफआइआर दर्ज कराने के साथ वेतन रिकवरी भी की जाएगी। इस कार्रवाई से फर्जी अध्यापकों में खलबली मची है।

चारों में सौरभ अवस्थी 2015 बैच का है और शेष तीन रेनू, अंजली व रंजना 2016 बैच में भर्ती हुई थीं। इसके बाद उन्होंने विभाग की आंखों में धूल झोंककर तैनाती भी पा ली और मजे से वेतन उठा रहे थे। इस बीच शासन ने दोनों बैच के शिक्षकों की जांच करानी शुरू कर दी। पता चला कि उक्त चारों टेट परीक्षा-2014 उत्तीर्ण नहीं हैं और इसका फर्जी प्रमाण पत्र लगाया है। इसके बाद जिला बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से चारों को नोटिस भेजकर जवाब मांगा गया, लेकिन वे नहीं दे सके।

-------

ये हुए बर्खास्त - सौरभ अवस्थी, कंपोजिट प्राथमिक विद्यालय सेवराई, भदौरा।

- रेनू यादव, प्राथमिक विद्यालय मिर्जापुर प्रथम, सादात।

- अंजली यादव, प्राथमिक विद्यालय विथरिया, जखनियां।

- रंजना यादव, प्राथमिक विद्यालय चौजा खास, जखनियां।

----

शिक्षकों की शासन जांच करवा रहा है। इसमें चार शिक्षकों का टेट प्रमाण पत्र फर्जी मिला है। चारों को बर्खास्त कर दिया गया है।

- श्रवण कुमार, बीएसए। जलनिगम कर्मियों ने की गेट मीटिग, जताया विरोध

जागरण संवाददाता, गाजीपुर : उत्तर प्रदेश जलनिगम संघर्ष समिति के सदस्यों ने शनिवार को अधिशासी अभियंता द्वितीय निर्माण खंड कार्यालय पर गेट मीटिग कर प्रदर्शन किया। पांच माह से वेतन न मिलने के विरोध में नारेबाजी कर आक्रोश जताया। चेताया कि जल्द ही मांग पूरी न होने पर उग्र आंदोलन किया जाएगा। वक्ताओं ने कहा कि वर्ष 2016 से बकाया पेंशनरी देयों का भुगतान नहीं हो रहा है। इसके चलते आर्थिक संकट से जूझना पड़ रहा है। अवरुद्ध मृतक आश्रित नियुक्तियों की बहाली होनी चाहिए। अध्यक्षता इंद्रजीत व संचालन संजय कुमार पांडेय ने किया। दिनेश कुमार पांडेय, जितेंद्र यादव, गणेश शंकर, शशांक, अनिल अखिलेश कुशवाहा, श्याम विलास राम आदि थे।

chat bot
आपका साथी