बैठक में अनुपस्थित होने पर चार प्रधानाचार्यों को नोटिस

जागरण संवाददाता गाजीपुर राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्यो की समीक्षा बैठक शनिवार को थी जिसमें चार प्रधानाचार्य अनुपस्थित पाए जिन्हें नोटिस दिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Jan 2021 09:44 PM (IST) Updated:Sat, 16 Jan 2021 09:44 PM (IST)
बैठक में अनुपस्थित होने पर चार प्रधानाचार्यों को नोटिस
बैठक में अनुपस्थित होने पर चार प्रधानाचार्यों को नोटिस

जागरण संवाददाता, गाजीपुर : राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्यो की समीक्षा बैठक शनिवार को राजकीय सिटी इंटर कालेज के सभागार में हुई। इसमें राजकीय बालिका इंटर कालेज सादात, जमानियां, राजकीय हाई स्कूल रामपुर बलभद्र और खानपुर के प्रधानाचार्यों के अनुपस्थित रहने पर जिला विद्यालय निरीक्षक डा. ओपी राय ने कारण बताओ नोटिस जारी किया। विद्यालय भवनों की जर्जर स्थिति, चहारदीवारी, परीक्षा कक्ष, कंप्यूटर कक्ष, बहुउद्देशीय कक्ष, स्मार्ट क्लास के निर्माण के संबंध में जिला विद्यालय निरीक्षक ने प्रधानाचार्यों से जानकारी ली। छोटा-मोटा कार्य अनुमति लेकर विद्यालय के खाते से कराने को कहा। जिले के तीन इंटर कालेजों का लगभग 14 करोड़ के पूर्व में भेजे गए प्रस्ताव को पुन: संशोधित कर राजकीय सिटी इंटर कालेज, राजकीय बालिका इंटर कालेज और राजकीय बालिका इंटर कालेज दिलदारनगर के लिए किया गया। उन्होंने कहा कि राजकीय बालिका इंटर कालेज जमानियां, दिलदारनगर, मुहम्मदाबाद, नारी पचदेवरा में विद्यालय का भवन जर्जर है। इस संबंध में उन्होंने वहां की प्रधानाचार्यों से विस्तृत जानकारी भी ली और उनसे प्रस्ताव भी मांगा। राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत संचालित सभी 16 राजकीय हाई स्कूलो में चहारदीवारी न होने की जानकारी प्रधानाचार्यों ने दी। इन विद्यालयों की अवस्थापना सुविधाओं के संबंध में प्रधानाचार्या से चर्चा कर आवश्यक जानकारी ली। प्रधानाचार्य राम अवतार यादव, हरेन्द्र कुमार, सीपी सिंह, सुधा सिंह, जयप्रकाश गुप्ता, मालविका सिंह, सुमन लता, शीला, सुधीर कुमार विश्वास, शिवानंद यादव, जगपत यादव, रामाश्रय प्रसाद, रीता यादव, आशा कुशवाहा, पायल जायसवाल, दुर्गावती आदि थी। तहसीलदार को पत्रक सौंपा

कासिमाबाद (गाजीपुर): श्रीराजपूत करणी सेना संगठन के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को तहसीलदार डा. विराग पांडेय को पत्रक सौंपकर चौराहे पर गोलंबर निर्माण की मांग उठाई। पूर्वांचल अध्यक्ष वेद प्रकाश सिंह ने बताया कि कासिमाबाद चौराहे पर गोलंबर न होने के कारण आए दिन जाम लगता है। इसके कारण लोगों को परेशानी होती है। पूर्व में भी उपजिलाधिकारी को पत्र के माध्यम से गोलंबर निर्माण की मांग की जा चुकी है, लेकिन अभी तक इसका कोई समुचित उपाय नहीं हो पाया है। राजू सिंह, हर्षित सिंह, हर्ष सिंह, संजीव सिंह व शिवम सिंह आदि थे। (जासं)

chat bot
आपका साथी