खाद्य सुरक्षा औषधि प्रशासन ने अभियान चला किया जागरूक

दुल्लापुर (गाजीपुर) स्थानीय बाजार में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने रविवार को चेकिग अभियान चलाकर खाद्य सामग्री बेचने वाले दुकानदारों को जागरूक किया। इस मौके पर कुछ दुकानों पर पहले से मौजूद रंगीन चिप्स एवं पापड़ को एकत्रित कर उन्हें आग के हवाले कर दिया गया खाद्य अधिकारी अमित मिश्रा ने किराना व्यवसाई मिठाई व्यवसाई चाट छोला फुलकी व्यवसायी सहित खाद्य विभाग से संबंधित समस्त दुकानदारों को एकत्रित कर रंगीन कचरी पापड़ चिप्स तथा इस प्रकार की चीजें ना बेचने का निर्देश दिया। कहा कि होली के मद्देनजर रंगीन रंगीन सामग्री बेची जाती है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 03 Mar 2019 05:50 PM (IST) Updated:Sun, 03 Mar 2019 05:50 PM (IST)
खाद्य सुरक्षा औषधि प्रशासन ने 
अभियान चला किया जागरूक
खाद्य सुरक्षा औषधि प्रशासन ने अभियान चला किया जागरूक

जासं, दुल्लहपुर (गाजीपुर) : स्थानीय बाजार में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने रविवार को चेकिग अभियान चलाकर खाद्य सामग्री बेचने वाले दुकानदारों को जागरूक किया। कुछ दुकानों पर पहले से मौजूद रंगीन चिप्स एवं पापड़ को एकत्रित कर उन्हें आग के हवाले कर दिया गया। खाद्य अधिकारी अमित मिश्रा ने किराना, मिठाई, चाट, छोला व फुल्की, व्यवसायी सहित खाद्य विभाग से संबंधित सभी दुकानदारों को एकत्रित कर रंगीन कचरी, पापड़, चिप्स तथा इस प्रकार की चीजें ना बेचने का निर्देश दिया। कहा कि होली के मद्देनजर रंगीन सामग्री बेची जाती है। आकर्षक दिखने वाली इन चीजों में निर्माताओं द्वारा कलर मिला दिया जाता है जिससे कैंसर सहित अन्य गंभीर बीमारियों के होने का खतरा बढ़ जाता है। व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजेश कुमार मद्धेशिया ने स्वयं अपने हाथों से रंगीन पापड़, चिप्स आदि को नष्ट किया। श्रीराम यादव, विवेक कुमार, अवधेश कुमार, गोपाल चंद आदि थे।

chat bot
आपका साथी