बिजली चोरी मामले में तीन पर एफआईआर

जासं, गाजीपुर : विद्युत विभाग की ओर से जिले में आसान किस्त योजना के तहत शिविर लगाने के साथ बकाया वसू

By JagranEdited By: Publish:Wed, 11 Dec 2019 07:12 PM (IST) Updated:Wed, 11 Dec 2019 07:12 PM (IST)
बिजली चोरी मामले में तीन पर एफआईआर
बिजली चोरी मामले में तीन पर एफआईआर

जासं, गाजीपुर : विद्युत विभाग की ओर से जिले में आसान किस्त योजना के तहत शिविर लगाने के साथ बकाया वसूली का काम बुधवार को भी जारी रहा। गहमर में तीन उपभोक्ताओं पर बिजली चोरी मामले में एफआईआर दर्ज कराई गई तो वहीं दुल्लहपुर में दो उपभोक्ताओं का बकाया होने पर उनका कनेक्शन काट दिया गया।

गहमर गांव में बिजली विभाग ने कैंप लगा कर आसान किस्त योजना के तहत 22 उपभोक्ताओं ने पंजीकरण कराया। साथ ही 30 उपभोक्ताओं का कनेक्शन चेक किया जिसमें 14 उपभोक्ताओं का बकाये धनराशि पर विद्युत विच्छेदन किया गया । इसके अलावा दो लाख रुपये का राजस्व वसूला गया। वहीं दो आटा चक्की एवं एक पम्पिग सेट पर विद्युत चोरी पर एफआईआर दर्ज कराई गई। विद्युत चेकिग में अधिशासी अभियंता महेंद्र मिश्र, उपखंड अधिकारी एसएन प्रसाद, अवर अभियंता रामप्रवेश चौहान, रामविलास, पीयूष, अखिलेश, समरेश, ज्ञानेंद्र आदि थे। वहीं दुल्लहपुर उपकेंद्र पर कैंप लगाने के साथ ही गांव में चेकिग अभियान चलाया गया। इस मौके पर दो लोगों का बकाया पर केबिल काट कर विभागीय कार्रवाई की गई। इस दौरान कैंप में 25 लोगों का पंजीकरण कराया गया जिसमें दो लाख की वसूली की गई। एसडीओ अभिषेक राय ने बताया कि बकायेदार तत्काल अपना बिल जमा कर दे नहीं तो चेकिग के दौरान पकड़े जाने पर विभागीय कार्रवाई करने के साथ साथ एफआईआर भी दर्ज कराई जाएगी। कैंप में अधिशासी अभियंता मनीष कुमार, कार्यालय सहायक विजय शंकर राय, अवर अभियंता बीर बहादुर लाल, ऑपरेटर आशिक खान, कैशियर लाल जी कुशवाहा आदि थे।

chat bot
आपका साथी