संदिग्ध परिस्थिति में लगी आग, 50 बीघे का पुआल व धान राख

जागरण संवाददाता, रेवतीपुर (गाजीपुर) : थाना क्षेत्र के उतरौली गांव में रविवार की रात श्मश

By JagranEdited By: Publish:Mon, 15 Jan 2018 09:23 PM (IST) Updated:Mon, 15 Jan 2018 09:23 PM (IST)
संदिग्ध परिस्थिति में लगी आग, 50 बीघे का पुआल व धान राख
संदिग्ध परिस्थिति में लगी आग, 50 बीघे का पुआल व धान राख

जागरण संवाददाता, रेवतीपुर (गाजीपुर) : थाना क्षेत्र के उतरौली गांव में रविवार की रात श्मशान घाट के पास स्थित खलिहान में रखा 50 बीघे का पुआल व धान का बोझ जलकर राख हो गया। आग की लपटें उठता देख आसपास के लोग मौके पर पहुंचे लेकिन उसे बुझाने का साहस नहीं जुटा पाए। कुछ देर बाद सूचना पर दमकलकर्मी पहुंचे और घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाए।

उतरौली गांव के खलिहान में भोला यादव, नंदलाल पांडेय, चंद्रमोहन पांडेय, सुदर्शन यादव, सुरेश यादव, सुरेंद्र यादव, नरेश पाल ,राजेंद्र गुप्ता, शिवमूरत खरवार, उदय पाल, मिर्चन्द शाह, बिहारी पाल, शशिकांत पाल, मोती पाल, बद्रेआलम, मुन्ना यादव, योगेन्द्र पासवान, तेजू पासवान, श्रवण पाल,रामरती देवी, भोला शर्मा, जंगबहादुर, घूरा पासवान, जमुना ¨सह का हजारों बोझ धान व हजारों बोझ पुआल रखा गया था। रात के पहर अचानक पुआल व धान का बोझ धूं-धूंकर जलने लगा। आग की लपटें उठता देख लोग मौके पर पहुंचे तब तक आग विकराल रुप से चुकी थी। इससे लोग पास नहीं जा पा रहे थे। ग्रामीणों की सूचना पर दमकल कर्मी पहुंचे और आग पर काबू पाए। पीड़ितों ने बताया कि आग कैसे लगी यह स्पष्ट नहीं हो सका है।

-------

अगलगी से लाखों का सामान राख

देवकली: जेवल हरिजन बस्ती में रविवार की रात सेवानिवृत पोस्टमैन रामप्रसाद राम के घर में आग लगने से तीन लाख नकदी समेत लाखों का सामान जलकर राख हो गया। ग्रामीणों ने प्रयास कर आग पर काबू पाया।

रात के पहर रामप्रसाद का परिवार खाना खाकर कमरों में सो रहा था। उसी दौरान अचानक आग लग गई। परिवार के सदस्य बाहर आए और शोर-शराबा करने लगे। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और बाल्टी से पानी फेंककर आग पर काबू पाए। तब तक नकदी, टीवी, फ्रीज, कूलर, अनाज, सोफा व आलमारी समेत अन्य सामान जलकर राख हो गया। पीड़ित ने बताया कि करीब पांच लाख का नुकसान हुआ है।

chat bot
आपका साथी