आश्वासन के बाद माने, अनशन किया खत्म

मगई नदी में लगे जाल को हटाने के लिए चल रहा अनशन पांचवें दिन सोमवार को उपजिलाधिकारी आशुतोष कुमार के आश्वासन के बाद एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 07:32 PM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 07:32 PM (IST)
आश्वासन के बाद माने, अनशन किया खत्म
आश्वासन के बाद माने, अनशन किया खत्म

जागरण संवाददाता, लौवाडीह : मगई नदी में लगे जाल को हटाने के लिए चल रहा अनशन पांचवें दिन सोमवार को उपजिलाधिकारी आशुतोष कुमार के आश्वासन के बाद एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया गया। धरना स्थल पर पहुंचे एसडीए ने किसानों की सभी मांगों को पूरा कराने का आश्वासन दिया। उन्होंने अनशनकारियों को अपने हाथ से जूस पिलाकर अनशन समाप्त कराया।

इससे पहले अनशन के संयोजक राजेश राय बागी ने कहा कि केवल वे ही नहीं, किसानों की पूरी फौज आमरण अनशन के लिए तैयार है। भाजपा किसान नेता विनोद राय ने कहा कि कृषि विभाग द्वारा जो अनुदानित बीज उपलब्ध कराया जा रहा है वह बाढ़ प्रभावित गांवों को दिया जाए। धरने में पूर्व विधायक व अखिल भारतीय किसान सभा के प्रदेश सचिव राजेंद्र यादव भी पहुंचे। धरने में छांगुर राय, संतोष राय, अवनीश राय, आशीष राय, शिवम पांडेय, विनोद राय, भोलानाथ राय, आशुतोष राय, धनंजय राय, वीरेंद्र राय, विवेक तिवारी, वीरेंद्र राय, बुल्लू राय व जितेंद्र राय आदि रहे।

chat bot
आपका साथी