पशुओं का टीकाकरण नहीं होने से किसान चितित

ग्रामीण इलाकों में बरसात शुरू होते ही पशुओं में विभिन्न।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 04:57 PM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 04:57 PM (IST)
पशुओं का टीकाकरण नहीं होने से किसान चितित
पशुओं का टीकाकरण नहीं होने से किसान चितित

जागरण संवाददाता, गहमर (गाजीपुर) : ग्रामीण इलाकों में बरसात शुरू होते ही पशुओं में विभिन्न प्रकार के रोग फैलने लगते हैं। इन्हीं रोगों की रोकथाम के लिए पशु चिकित्सक हर साल ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचकर पशुधन के तहत पशुओं का टीकाकरण अभियान चलाते हैं। टीका लगने के साथ ही पशुओं में गलाघोंटू, लंगड़ी, खुरपकवा आदि जैसी हानिकारक बीमारियों की रोकथाम हो जाती है, लेकिन इस साल टीकाकरण कार्य नहीं होने के कारण क्षेत्र के दर्जनों गांवों में इस खतरनाक बीमारियों से किसानों की चिताएं बढ़ी हुई हैं।टीकाकरण न होने के कारण पशुओं की सुरक्षा को लेकर पशुपालक चितित हैं। पशुपालक मुक्ति सिंह, धनपाल यादव, खेदन, ओमप्रकाश, बबलू सिंह रमेश राय चभकू बाबा आदि ने टीकाकरण करने की मांग की है जिससे पशुओं को बचाया जा सके।

chat bot
आपका साथी