किसानों को एकीकृत खेती करने की आवश्यकता : प्रो. पंजाब सिंह

जागरण संवाददाता लौवाडीह (गाजीपुर) बीएचयू के पूर्व कुलपति पूर्व कृषि सचिव भारत सरकार व

By JagranEdited By: Publish:Sat, 26 Sep 2020 07:48 PM (IST) Updated:Sun, 27 Sep 2020 05:01 AM (IST)
किसानों को एकीकृत खेती करने की आवश्यकता : प्रो. पंजाब सिंह
किसानों को एकीकृत खेती करने की आवश्यकता : प्रो. पंजाब सिंह

जागरण संवाददाता, लौवाडीह (गाजीपुर) : बीएचयू के पूर्व कुलपति, पूर्व कृषि सचिव भारत सरकार व फॉर्ड फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रो. पंजाब सिंह ने शनिवार को जोगामुसाहिब में बॉयोटेक किसान परियोजना के तहत हुई भिडी, लौकी, धान, लतरा, बाजरा आदि का निरीक्षण किया। बॉयोटेक किसान परियोजना के तहत किसानों को रबी के किचन गार्डन के लिए सब्जी बीज का मिनी किट वितरित किया। करीमुद्दीनपुर स्थित पंकज राय के पाली हाउस पर उन्होंने भारतीय सब्जी अनुसंधान केंद्र की ओर से वितरित मिर्च के पौधे के बारे में जानकारी ली।

उन्होंने शिमला, मिर्च, खीरा, स्ट्राबेरी और लाल भिडी की खेती का मुआयना किया। उन्होंने कहा कि किसानों की मानसिकता बदलनी होगी उन्हें एकीकृत खेती करने की आवश्यकता है। अब किसानों को खेती का व्यवसायीकरण करने की आवश्यकता है। इस क्षेत्र में कृषि की काफी संभावनाएं है। इस क्षेत्र के किसानों को प्रशिक्षित किया जाएगा। अब किसान स्वयं बीज तैयार कर उसे बाजार तक ले जाएंगे और अधिक मुनाफा कमाएंगे। इसके बाद उन्होंने मशरूम, बकरी व मुर्गी पालन आदि की जानकारी दी। पंकज राय, जितेंद्र राय, दिवाकर राय, डा. नीरज सिंह, डा. शिवराज सिंह, डा. संतोष सिंह, डा. रामकुमार सिंह, क्रय-विक्रय समिति के अध्यक्ष कृष्णकांत राय, तुषार राय, धनंजय राय, झंडे राय, सतीश राय आदि थे। अध्यक्षता व संचालन डा. रामकुमार राय ने किया।

chat bot
आपका साथी