किसानों ने फूंका पीएम व गृहमंत्री का पुतला

संयुक्त किसान मोर्चा के सदस्यों ने लखीमपुर कांड को लेकर शनिवार को प्रधानमंत्री व गृहमंत्री का पुतला फूंका।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Oct 2021 05:32 PM (IST) Updated:Sat, 16 Oct 2021 05:32 PM (IST)
किसानों ने फूंका पीएम व गृहमंत्री का पुतला
किसानों ने फूंका पीएम व गृहमंत्री का पुतला

जागरण संवाददाता, गाजीपुर : संयुक्त किसान मोर्चा के सदस्यों ने लखीमपुर कांड को लेकर शनिवार को प्रधानमंत्री व गृहमंत्री का पुतला फूंका। साथ ही जिला व तहसील कार्यालयों से जुलूस निकालकर उन्होंने केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा को बर्खास्त करने की मांग की। उन्होंने घटना में मारे गए किसानों को मुआवजा देने के साथ दोषियों को कड़ी सजा देने की भी मांग की। पुलिस ने अखिल भारतीय खेत व ग्रामीण मजदूर सभा के जिलाध्यक्ष नंदकिशोर बिद व माले जिला कमेटी सदस्य बेचू बनवासी को पुलिस ने हाउस अरेस्ट कर लिया।

वक्ताओं ने कहा कि. मोदी- योगी सरकार लखीमपुर में किसानों के हत्यारों को बचाने में लगी है। निष्पक्ष जांच के लिए अजय मिश्रा टेनी को बर्खास्त करना आवश्यक है। यह लड़ाई केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी की बर्खास्तगी और लखीमपुर में मारे गए किसानों को इंसाफ दिलाने तक जारी रहेगी। वक्ताओं ने मोदी सरकार द्वारा लाए गए तीनों काले कृषि कानूनों को रद करने, एमएसपी की गारंटी के लिए कानून बनाने, प्रस्तावित 2020 बिजली बिल की वापसी के लिए प्रतिरोध संघर्ष को तीखा करने का आह्वान किया। कार्यक्रम को मोती प्रधान, योगेंद्र भारती, मनोज कुशवाहा, सीपीआइ जिला सचिव अमेरिका यादव (माले) जिला सचिव रामप्यारे राम, किसान महासभा के जिलाध्यक्ष जनार्दन राम, घूरा यादव, डा. रामबदन सिंह, राम अवध राम, ईश्वर लाल गुप्ता, अभा किसान महासभा के जिलाध्यक्ष गुलाब सिंह, मुराही देवी, सुमित्रा देवी, चंद्रावती देवी, कतवारू प्रजापति, संजय कुमार, रोहित बिद, शिवकुमार कुशवाहा, सुरेश कुशवाहा, श्रीकांत संबोधित किया।

जखनियां : यहां भी जुलूस निकालकर पुतला फूंका गया। योगेंद्र यादव ने कहा कि यह सरकार किसान विरोधी है। वर्तमान में खाद व बीज के लिए किसानों को जद्दोजहद करी पड़ रही हे। नीलेश कुमार, गोदना देवी, ऊषा, विनोद यादव, वीरेंद्र यादव, विजयबहादुर सिंह, मारकंडेय, वीरेंद्र गौतम आदि थे।

chat bot
आपका साथी