कुपोषण मुक्त रहने के लिए दिए आवश्यक सुझाव

बाल विकास विभाग की तरफ से बुधवार को रेवतीपुर गांव।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Sep 2021 07:26 PM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 07:26 PM (IST)
कुपोषण मुक्त रहने के लिए दिए आवश्यक सुझाव
कुपोषण मुक्त रहने के लिए दिए आवश्यक सुझाव

जागरण संवाददाता, रेवतीपुर (गाजीपुर) : बाल विकास विभाग की तरफ से बुधवार को रेवतीपुर गांव स्थित पंचायत भवन पर राष्ट्रीय पोषण माह के तहत मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख अजिताभ राय ने 350 महिलाओं/ नौनिहालों को दाल, रिफाइन वितरित किया। महिलाओं को पौष्टिकता बढ़ाने एवं कुपोषण मुक्त रहने के लिए आवश्यक सुझाव दिए गए।

ब्लाक प्रमुख ने कहा कि प्रदेश को पूरी तरह से कुपोषण से मुक्त करना सरकार की मंशा है। इसी उद्देश्य से राष्ट्रीय पोषण माह मनाया जा रहा है। आहार में विविधता और पौष्टिकता को बढ़ाने के लिए दाल, मौसमी सब्जियां, फल आदि के उपयोग करने के लिए जागरूक किया। इन गतिविधियों को उत्साहपूर्वक आयोजित करने और राष्ट्रीय पोषण में बड़ी सामुदायिक भागीदारी को प्रोत्साहित करने के लिए महिला एवं बाल विकास के साथ-साथ अन्य विभाग भी इस कार्यक्रम के सहयोग दे रहे हैं। सीडीपीओ प्रशांत सिंह ने बताया कि दूसरे सप्ताह में गर्भवती महिलाओं, बच्चों और किशोरियों जैसे विभिन्न समूहों के लिए आयुष और योग कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। तीसरे सप्ताह में आइइसी सामग्री के साथ लाभार्थियों को पोषण किट वितरित की जाएगी। चौथे सप्ताह में एसएएम की पहचान और उनके लिए पौष्टिक भोजन के वितरण के लिए अभियान चलाया जाएगा। पूर्व प्रमुख मुकेश राय, ग्राम प्रधान रेवतीपुर राकेश राय, बीडीओ सुरेंद्र सिंह राणा, जयशंकर राय, विवेक शर्मा, अर्चना सिंह, कुसुम गुप्ता, राजू शुक्ला, विनोद खरवार आदि थे।

chat bot
आपका साथी