पूछताछ केंद्र बंद, ट्रेन डिस्प्ले बोर्ड भी बना शोपीस

स्थानीय रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को ट्रेन की जानकारी लेने के लिए भटकना पड़ रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Dec 2021 05:09 PM (IST) Updated:Tue, 07 Dec 2021 05:09 PM (IST)
पूछताछ केंद्र बंद, ट्रेन डिस्प्ले बोर्ड भी बना शोपीस
पूछताछ केंद्र बंद, ट्रेन डिस्प्ले बोर्ड भी बना शोपीस

जागरण संवाददाता, जमानियां (गाजीपुर) : स्थानीय रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को ट्रेन की जानकारी लेने के लिए भटकना पड़ रहा है। सही जानकारी नहीं मिलने से यात्रियों की ट्रेन भी छूट जा रही है, क्योंकि रेलवे स्टेशन पर पूछताछ काउंटर बंद हो गया है। ट्रेन रनिग डिस्प्ले बोर्ड भी शो पीस बना हुआ है। कोच इंडिकेशन बोर्ड भी कार्य नहीं कर रहा है। बार-बार शिकायत के बाद भी डिस्प्ले बोर्ड शुरू नहीं हो रहा है।

स्थानीय स्टेशन से होकर अप में 14 व डाउन में 14 ट्रेनें रुकती हैं। ऐसे में पूछताछ काउंटर बंद होने से यात्रियों को ट्रेनों की सही जानकारी के लिए स्टेशन मास्टर कार्यालय जाना पड़ रहा है। अब गाड़ियों की सही जानकारी के लिए यात्रियों को एनटीईएस एप पर देखना पड़ रहा है। ऐसे में यात्रियों को गाड़ियों की स्थिति जानने में दिक्कत हो रही है। क्योंकि स्मार्ट मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं करने वालों को गाड़ियों की जानकारी के लिए भटकना पड़ रहा है। खास कर बुजुर्गों को परेशानी उठानी पड़ रही है। स्टेशन पर क्षेत्र सहित चंदौली जनपद के सीमावर्ती क्षेत्र के यात्री मुंबई, हावड़ा, दिल्ली सहित अन्य बड़े स्टेशनों पर जाने के लिए ट्रेन पकड़ने आते हैं। नगर के राजेश रौनियार, डा. विजय श्याम पांडेय, उमेश कुमार, आकाश आदि ने बताया कि रेलवे की ओर से पूछताछ काउंटर भी बंद कर दिया गया। टिकट खिड़की के पास लगा ट्रेन रनिग डिस्प्ले बोर्ड व प्लेटफार्म पर लगा कोच इंडिकेशन बोर्ड भी बंद है। ऐसे में यात्रियों को ट्रेन व कोच की सही जानकारी के लिए परेशान होना पड़ रहा है। स्टेशन से ट्रेन आने की जानकारी भी पूरी तरह से नहीं दी जा रही है। यातायात निरीक्षक संजय प्रसाद ने बताया कि दानापुर मंडल के अधिकारियों द्वारा पूछताछ काउंटर बंद किया गया है। ट्रेन रनिग डिस्प्ले बोर्ड क्यों बंद है, इसकी जानकारी अधिकारियों को दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी