श्रोताओं को भाया बच्चों का अंग्रेजी भाषण

गाजीपुर साहित्य चेतना समाज के तत्वावधान में न्यू होराइजन एकेडमी के सभागार में विचार-अभिव्यक्ति प्रतियोगिता (अंग्रेजी माध्यम) आयोजित की गई। पीजी कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ. अशोक कुमार सिंह व रेल मंत्रालय की हिन्दी सलाहकार समिति के सदस्य वरिष्ठ कवि हरिनारायण हरीश ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर इसका शुभारंभ किया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 16 Dec 2019 06:32 PM (IST) Updated:Mon, 16 Dec 2019 06:32 PM (IST)
श्रोताओं को भाया बच्चों का अंग्रेजी भाषण
श्रोताओं को भाया बच्चों का अंग्रेजी भाषण

जासं, गाजीपुर : साहित्य चेतना समाज के तत्वावधान में न्यू होराइजन एकेडमी के सभागार में विचार अभिव्यक्ति प्रतियोगिता (अंग्रेजी माध्यम) आयोजित की गई। प्रथम चरण में कनिष्ठ वर्ग कक्षा चार से छह तक के छात्रों ने भाग लिया। बच्चों का अंग्रेजी भाषण लोगों को काफी पसंद आया। इसमें छात्रों के साथसेंट जांस स्कूल की मनस्वी राय प्रथम, न्यू होराइजन एकेडमी की रिद्धिमा द्वितीय एवं समता पब्लिक स्कूल कालूपुर की रिशु पाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा सात से नौ तक मध्यम वर्ग में शाहफैज पब्लिक स्कूल की ऋचा राय व अदिती सिंह ने क्रमश: प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त किया। निर्णायक-मंडल में जितेंद्र कुमार, डॉ. तेज प्रताप सिंह, अमित पांडेय एवं जितेंद्र सिंह थे। द्वितीय चरण में ज्येष्ठ वर्ग में शाहफैज पब्लिक स्कूल की इकरा फात्मा ने प्रथम एवं समता पब्लिक स्कूल की निक्की सिंह व ज्योति पांडेय ने क्रमश: द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। वरिष्ठ वर्ग में इलाहाबाद विश्वविद्यालय के हर्षित श्रीवास्तव ने प्रथम, पीजी कॉलेज की श्रेया तिवारी ने द्वितीय एवं तृप्ति क्लॉसेज की स्वास्तिका सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। निर्णायक मंडल में विजय कुमार मिश्र, संदीप तिवारी एवं विजय कुमार श्रीवास्तव थे। पीजी कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ. अशोक कुमार सिंह व रेल मंत्रालय की हिन्दी सलाहकार समिति के सदस्य वरिष्ठ कवि हरिनारायण हरीश ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर इसका शुभारंभ किया। आनंद प्रकाश अग्रवाल, शशिकांत राय, धीरज पांडेय, सहजानंद राय आदि रहे।

chat bot
आपका साथी