बंजर जमीन पर से हटा अतिक्रमण

कासिमाबाद ब्लाक की ग्राम पंचायत सुकहा स्थित विवादित ताल।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 19 Sep 2021 07:22 PM (IST) Updated:Sun, 19 Sep 2021 07:22 PM (IST)
बंजर जमीन पर से हटा अतिक्रमण
बंजर जमीन पर से हटा अतिक्रमण

जागरण संवाददाता, कासिमाबाद (गाजीपुर) : कासिमाबाद ब्लाक की ग्राम पंचायत सुकहा स्थित विवादित तालाब के बगल में स्थित बंजर की भूमि से रविवार को उप जिलाधिकारी भारत भार्गव व तहसीलदार अमीत शेखर ने अतिक्रमण हटवाया। पैमाइश के विवादित तालाब के बगल में स्थित बंजर की जमीन पर कुछ लोगों का अतिक्रमण पाया गया था। इसमें स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सूरज चौहान को मिले पट्टे की जमीन पर उनके पुत्र लेखपाल संघ के अध्यक्ष चितरंजन चौहान के मकान का कुछ हिस्सा तोड़कर अतिक्रमण हटाया गया। दोबारा अतिक्रमण करने पर कार्रवाई की हिदायत दी गई।

सुकहा गांव स्थित तालाब की खोदाई और उसकी बार-बार पैमाइश लगातार चर्चा में है। उच्च न्यायालय के आदेश के क्रम पर आराजी नंबर 176 में स्थित तालाब की खोदाई की गई थी। उच्चाधिकारियों ने उच्च न्यायालय में नौ सितंबर को उपस्थित होकर तालाब को अतिक्रमणमुक्त करने के सभी प्रपत्र दाखिल किए थे। उस दिन न्यायालय ने पैमाइश एवं खोदाई से संतुष्ट न होकर कुछ बिदुओं पर आपत्ति दर्ज करते हुए 20 सितंबर की तारीख दिया था।

chat bot
आपका साथी