बिजली बिल संशोधन को लेकर 15 को भरेंगे हुंकार

विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के आह्वान पर बिजली बिल संशोधन विधेयक के खिलाफ एवं पुरानी पेंशन बहाली को लेकर बुधवार को जिला संयोजक निर्भय नारायण सिंह के नेतृत्व में लालदरवाजा पावर में विभाग के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी शाम तीन से पांच बजे तक विरोध प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Dec 2021 08:29 PM (IST) Updated:Wed, 08 Dec 2021 08:29 PM (IST)
बिजली बिल संशोधन को लेकर 15 को भरेंगे हुंकार
बिजली बिल संशोधन को लेकर 15 को भरेंगे हुंकार

जागरण संवाददाता, गाजीपुर : विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के आह्वान पर बिजली बिल संशोधन विधेयक के खिलाफ एवं पुरानी पेंशन बहाली को लेकर बुधवार को जिला संयोजक निर्भय नारायण सिंह के नेतृत्व में लालदरवाजा पावर में विभाग के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी शाम तीन से पांच बजे तक विरोध प्रदर्शन किया।

जिला संयोजक निर्भय नारायण सिंह ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा संसद भवन में बिजली बिल संशोधन विधेयक के खिलाफ समस्त जनपदों व परियोजनाओं पर विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति उत्तर प्रदेश के बिजली कर्मी देश के अन्य प्रांतों के बिजली कर्मियों के साथ 15 दिसंबर को दिल्ली में जंतर मंतर पर विरोध प्रदर्शन में सम्मिलित होंगे। वही अधिशासी अभियंता प्रथम मनीष कुमार ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि पुरानी पेंशन बहाल की जाए। वहीं जिलाध्यक्ष अरविद कुशवाहा ने सरकार से मांग किया की संविदा कर्मियों एवं निविदा कर्मियों को विभाग में समायोजित करके सरकारी नियुक्ति किया जाए। इस मौके पर अधिशासी अभियंता आदित्य पांडेय, महेंद्र मिश्रा, अभिषेक चौहान, सहायक अभियंता शिवम राय, मिठाईला तिवारी, अभिषेक राय, विजय यादव, कमलेश प्रजापति, शत्रुघ्न यादव शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी