बिजली कर्मचारी आज मनाएंगे काला दिवस

गाजीपुर बिजली निजीकरण के लिए लाए गए इलेक्ट्रिसिटी अमेंडमेंट बिल 2020 के विरोध में तमाम बिजली कर्मचारी जूनियर इंजीनियर और अभियंता पहली जून को काला दिवस मनाएंगे। इसकी तैयारियों के संबंध में विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति ने शनिवार की शाम आमघाट स्थित कार्यालय पर सभा कर केंद्र सरकार द्वारा बिजली का निजीकरण करने का पुरजोर विरोध किया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 31 May 2020 04:52 PM (IST) Updated:Sun, 31 May 2020 04:52 PM (IST)
बिजली कर्मचारी आज मनाएंगे काला दिवस
बिजली कर्मचारी आज मनाएंगे काला दिवस

जासं, गाजीपुर : बिजली निजीकरण के लिए लाए गए इलेक्ट्रिसिटी अमेंडमेंट बिल 2020 के विरोध में बिजली कर्मचारी, जूनियर इंजीनियर और अभियंता पहली जून को काला दिवस मनाएंगे। इसकी तैयारियों के संबंध में विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति ने शनिवार की शाम आमघाट स्थित कार्यालय पर सभा कर निजीकरण करने का पुरजोर विरोध किया। संयोजक निर्भय नारायण सिंह ने बताया कि पहली जून को बिजली कर्मचारी, जूनियर इंजीनियर और अभियंता अपने कार्य पर रहते हुए पूरे दिन दाहिने बाजू पर काला पट्टी बांधकर निजीकरण हेतु लाए गए बिल का विरोध करेंगे। अपराह्न तीन से शाम पांच बजे के बीच सामाजिक दूरी का पालन करते हुए विरोध प्रदर्शन करेंगे। सभा में समिति के जिला सह संयोजक आशीष चौहान, मनीष कुमार, महेंद्र मिश्रा, चन्द्रपाल सिंह, आदित्य पांडेय, शिवम राय आदि थे।

chat bot
आपका साथी