बिजली विभाग ने काटे 50 कनेक्शन

बिजली विभाग ने रविवार को विभिन्न मोहल्लों में छापेमारी कर 50 बक

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Feb 2021 03:48 PM (IST) Updated:Sun, 28 Feb 2021 03:48 PM (IST)
बिजली विभाग ने काटे 50 कनेक्शन
बिजली विभाग ने काटे 50 कनेक्शन

जागरण संवाददाता, गाजीपुर : बिजली विभाग ने रविवार को विभिन्न मोहल्लों में छापेमारी कर 50 बकाएदारों के कनेक्शन काटे।

इस मौके पर विद्युत विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने रौजा, टेड़वा, आलमपट्टी एवं टाउनहाल आदि में छापेमारी की। बकादारों के खिलाफ हो रही कार्रवाई से मोहल्लों में अफरा-तफरी मच गई।

एसडीओ शिवम राय ने कहा कि सरचार्ज माफी योजना के तहत बकाया जमा करने की अंतिम तिथि होने के कारण जिन लोगों ने पंजीयन कराया है और बकाया जमा नहीं किया है केवल उनका ही कनेक्शन काटा जा रहा है। अभी भी 99 लोग ऐसे हैं जिन्होंने पंजीयन तो कराया है, लेकिन अपनी बकाया राशि जमा नहीं की है। इसके अलावा अन्य बकाएदारों के खिलाफ अभियान चलता रहेगा। कहा कि जो लोग बकाएदार हैं वे अपना-अपना बकाया जमा कर दें, अन्यथा उनकी बिजली काट दी जाएगी। दस हजार से ऊपर के बकाएदारों की सूची बनाई जा चुकी है। विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी उनके घरों को जाकर उनका कनेक्शन काट रहे हैं। यह अभियान लगातार चलता रहेगा।

chat bot
आपका साथी