लटक रहा बिजली का तार, खतरे की आशंका

वकली (गाजीपुर) पहाड़पुर विद्युत उपकेन्द्र के देवकली बस स्टैंड के पास 11000 हजार वोल्टेज का विद्युत तार गाजीपुर वाराणसी नेशनल हाइवे सड़क पर स्थित मकान के ऊपर लटका हुआ है। मकान से मात्र एक फीट दूरी होने से आये दिन स्पार्क करता रहता है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 06 Jun 2020 06:52 PM (IST) Updated:Sat, 06 Jun 2020 06:52 PM (IST)
लटक रहा बिजली का तार, खतरे की आशंका
लटक रहा बिजली का तार, खतरे की आशंका

जासं, देवकली (गाजीपुर) : पहाड़पुर विद्युत उपकेंद्र के देवकली बस स्टैंड के पास 11 हजार वोल्टेज का विद्युत तार गाजीपुर-वाराणसी नेशनल हाइवे सड़क पर स्थित मकान के ऊपर लटका हुआ है। मकान से मात्र एक फीट दूरी होने से आये दिन स्पार्क करता रहता है। हवा का झोंका चलने से स्पार्क होने पर कभी-कभी छत से टच होने पर मकानों में विद्युत धारा प्रवाहित होने लगती है। इस संबध मे संबधित विभागीय अधिकारियों को कई बार अवगत कराया गया परन्तु अब तक कोई कार्रवाई नहीं हो सकी। यशवंत राम, बहादुर यादव, हीरा गुप्ता एकेपी गुप्ता आदि लोगों ने तार को हटाने या ठीक करने की व्यवस्था करने को कहा अन्यथा किसी प्रकार की दुर्घटना होने पर सम्पूर्ण जिम्मेदारी विभागीय अधिकारियों की होगी। इस संबंध में जेई बाबूनंदन राम ने बताया कि जल्द ही उसे ठीक करने का प्रयास किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी