बांस से लटक रहे बिजली के तार, खतरे से चिंता

जागरण संवाददाता, बारा (गाजीपुर) : क्षेत्र में हर गांव के चौराहों पर बांस-बल्लियों और जर्जर खंभों पर

By JagranEdited By: Publish:Sat, 02 Mar 2019 07:51 PM (IST) Updated:Sat, 02 Mar 2019 07:51 PM (IST)
बांस से लटक रहे बिजली के तार, खतरे से चिंता
बांस से लटक रहे बिजली के तार, खतरे से चिंता

जागरण संवाददाता, बारा (गाजीपुर) : क्षेत्र में हर गांव के चौराहों पर बांस-बल्लियों और जर्जर खंभों पर बिजली के तार लटक रहे हैं। सेवराईं तहसील क्षेत्र के भतौरा गांव में ग्रामीणों की जिदगी के साथ खिलवाड़ हो रहा है। गांव के मुख्य मार्ग पर हाइटेंशन तार बांस पर ही जोड़ दिया गया है। तेज हवा के झोंके में बांस कभी भी गिर सकते हैं। ऐसे में मुख्य मार्ग पर आवागमन करने वाले लोगों की जान जा सकती है। ग्रामीण रमेश राय, जोगेंद्र राय, रामप्रताप यादव, शिवकुमार राय आदि ने बांस को हटाकर विद्युत खंभा लगाने की मांग की है।

---- कुश्ती चार को

जासं, देवकली (गाजीपुर) : बाबा चौमुखनाथ धाम समिति धुवार्जुन पर महाशिवरात्रि के मौके पर चार मार्च से दो दिवसीय मेला व कुश्ती प्रतियोगिता होगी। यह जानकारी ग्राम प्रधान विनोद राय ने दी।

chat bot
आपका साथी