स्टैंड से कूड़ेदान बाक्स गायब, सड़क पर गंदगी

नगर में स्वच्छता को लेकर नगरपालिका कितनी गंभीर है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 29 Nov 2021 07:20 PM (IST) Updated:Mon, 29 Nov 2021 07:20 PM (IST)
स्टैंड से कूड़ेदान बाक्स गायब, सड़क पर गंदगी
स्टैंड से कूड़ेदान बाक्स गायब, सड़क पर गंदगी

जागरण संवाददाता, जमानियां (गाजीपुर) : नगर में स्वच्छता को लेकर नगरपालिका कितनी गंभीर है, इसका प्रमाण स्टैंड से गायब कूड़ेदान बाक्स दे रहे हैं। ऐसे में स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत अभियान को भी झटका लग रहा है। नगर में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए पालिका द्वारा लाखों रुपये की लागत से नगर के 25 वार्डों में कूड़ेदान लगाए गए, लेकिन अधिकतर गायब और टूट गए हैं। इसके चलते कूड़ा सड़क व आस-पास फैल रहा है। गंदगी से लोगों का जीना मुहाल हो गया है लेकिन पालिका को इसकी कोई चिता नहीं है।

नगर की सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए नगरपालिका ने वार्डों में विभिन्न स्थानों पर लोहे के एंगल में प्लास्टिक का कूड़ेदान लगवाया ताकि नगर के लोग घरों से निकलने वाले कूड़ा को कूड़ेदान में फेंक देंलेकिन स्थिति यह है कि अधिकतर कूड़ेदान टूट गए हैं तो कुछ स्टैंड से कूड़ेदान बाक्स ही नहीं है। स्थिति यह है कि अधिकतर वार्डों में सभी कूड़ेदान टूट कर सड़क किनारे पड़े हुए हैं। इससे और गंदगी फैल रही है और कूड़ा उड़कर सड़कों पर फैल रहा है। कूड़ेदान टूट जाने के कारण लोग भी कूड़ेदान में कूड़ा न फेंककर इधर-उधर फेंक रहे हैं जबकि पूरे देश में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है, मगर स्थानीय नगर पालिका प्रशासन के अधिकारी सोए हुए हैं। उन्हें नगर की कोई चिता नहीं सता रही है। ऐसे में नगर की स्वच्छता पर भी सवाल खड़ा हो रहा है। नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी मोहम्मद सब्बुर ने बताया कि टूटे हुए कूड़ेदानों को बदल दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी