गाजे-बाजे के साथ दुर्गा प्रतिमाएं की गईं विसर्जित

नगर के आठ पूजा पंडालों मे स्थापित दुर्गा प्रतिमाओं ।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 07:38 PM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 07:38 PM (IST)
गाजे-बाजे के साथ दुर्गा प्रतिमाएं की गईं विसर्जित
गाजे-बाजे के साथ दुर्गा प्रतिमाएं की गईं विसर्जित

जागरण संवाददाता, बहादुरगंज (गाजीपुर) : नगर के आठ पूजा पंडालों मे स्थापित दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन सोमवार की देर शाम किया गया। प्रतिमाओं को पहले मां चंडी धाम परिसर ले जाया गया। वहां आरती के बाद परंपरागत मार्गों से होते हुए विसर्जन जुलूस पुरानीगंज स्थित सती घाट पहुंचा। फिर वहां तालाब में विसर्जन किया गया।

विसर्जन जुलूस में ढोल-नगाड़े तथा तासे की धुन पर युवक शेरावाली के जयकारा लगाते चल रहे थे। जयकारा से पूरा माहौल भक्तिमय होता रहा। जुलूस के रास्ते में जगह-जगह जलपान का भी प्रबंध किया गया था। जुलूस के आगे -आगे लकड़ीबाज अपनी कला का प्रदर्शन करते चल रहे थे। सुरक्षा की दृष्टि से विसर्जन जुलूस में क्षेत्राधिकारी कासिमाबाद विजय आनंद शाही, कोतवाल कासिमाबाद पन्ने लाल, इष्ट देव पांडेय, उपेंद्र राय, राधे श्याम यादव,चौकी प्रभारी सुनील कुमार दुबे बड़ी संख्या में फोर्स के साथ मौजूद रहे। प्रतिमा का विसर्जन सकुशल संपन्न होने पर क्षेत्राधिकारी कासिमाबाद विजय आनंद शाही ने पुलिस प्रशासन एवं नगर पंचायत प्रशासन का धन्यवाद ज्ञापित किया।

chat bot
आपका साथी