भदौरा रेलवे स्टेशन पर पेयजल की व्यवस्था नहीं

पूर्व मध्य रेलवे के दानापुर-पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलखंड।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Sep 2021 05:52 PM (IST) Updated:Sat, 18 Sep 2021 05:52 PM (IST)
भदौरा रेलवे स्टेशन पर पेयजल की व्यवस्था नहीं
भदौरा रेलवे स्टेशन पर पेयजल की व्यवस्था नहीं

जागरण संवाददाता, भदौरा (गाजीपुर) : पूर्व मध्य रेलवे के दानापुर-पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलखंड पर स्थित भदौरा रेलवे स्टेशन पर पेयजल संकट गहरा गया है। स्टेशन के प्लेटफार्मों पर हैंडपंप के अलावा वाटर पोस्ट बनाए गए हैं। हैंडपंप जहां दूषित जल दे रहे हैं वहीं, कई वाटर पोस्ट की टोटियों में लकड़ी ठूंस दी गई है। इससे पेयजल की कोई व्यवस्था नहीं रह गई है। इससे यात्री काफी परेशान हो रहे हैं।

भदौरा रेलवे स्टेशन पर तीन प्लेटफार्म बनाए गए हैं। प्लेटफार्मों पर पेयजल की व्यवस्था के लिए हैंडपंप के अलावा वाटर पोस्ट बने हैं, लेकिन वाटर पोस्ट सूखे पड़े हैं और हैंडपंपों से दूषित जल आ रहा है। प्लेटफार्म पर बनाए गए वाटर पोस्ट के पास पेयजल के लिए पहुंचने वाले यात्री निराश होकर लौट जाते हैं। दूर-दराज के गांवों से ट्रेन पकड़ने वाले यात्रियों को पेयजल के लिए भारी परेशानी होती है। लोगों का कहना है कि अवगत कराने के बाद भी विभागीय अधिकारियों की ओर से कोई सुधि नहीं ली जा रही है। प्लेटफार्म नंबर एक व दो पर लगे हैंडपंप एक किनारे पर हैं। ऐसे में ट्रेन आने पर दो-चार बोगियों के यात्री ही पानी ले पाते हैं। नितेश कुमार सिंह, दीपचंद उपाध्याय, सेवराई व्यापार मंडल के अध्यक्ष नरेंद्र गुप्ता, इम्तियाज राईनी, ग्राम प्रधान सेवराई सुभाष चंद यादव आदि का कहना है कि स्टेशन पर मूलभूत यात्री सुविधाओं का अभाव है। यात्रियों के पीने के लिए स्वच्छ पानी तक का इंतजाम नहीं है। जगह - जगह गंदगी फैली हुई है। लोगों ने भदौरा स्टेशन पर हैंडपंपों की संख्या बढ़ाने के साथ ही वाटर पोस्ट से पेयजल शुरू कराने की मांग रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों से की है।

chat bot
आपका साथी