बच्चों को न लगाएं चुनावी कार्य में

जागरण संवाददाता खानपुर (गाजीपुर) पंचायत चुनाव में पर्चा बच्चों के हाथों बंटवाया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Apr 2021 06:47 PM (IST) Updated:Sun, 18 Apr 2021 06:47 PM (IST)
बच्चों को न लगाएं 
चुनावी कार्य में
बच्चों को न लगाएं चुनावी कार्य में

जागरण संवाददाता, खानपुर (गाजीपुर) : पंचायत चुनाव में पर्चा बच्चों के हाथों बंटवाया जा रहा है। चाकलेट, टाफी, बिस्किट पाने के लालच में बच्चे प्रत्याशियों के पोस्टर व बैनर दीवारों पर चिपका रहे हैं। ऐसे में उनके बीमार व कोरोना संक्रमित होने की ज्यादा आशंका रहती है।

उपजिलाधिकारी सैदपुर विक्रम सिंह ने बताया कि नाबालिग बच्चों का चुनाव प्रचार या चुनाव में किसी प्रकार उनका इस्तेमाल करना पूर्णत: गैर कानूनी है। जो भी उम्मीदवार छोटे-छोटे बच्चों से किसी भी प्रकार के चुनाव संबंधी कार्य कराएंगे या उन्हें अपने साथ लेकर जुलूस की तरह चलने की जानकारी फोटो या वीडियो मिलेगी। उन प्रत्याशियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर उनका नामांकन रद करने की सिफारिश कर दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी