डीएलएड परीक्षा आज से, तैयारियां पूरी

डीएलएड की सेमेस्टर परीक्षा आज से शुरू हो रही है जो चार नवंबर तक चलेगी। संबंधित विभाग व परीक्षा केंद्रों ने गुरुवार की देर शाम तक इसकी तैयारियां पूरी कर लीं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 09:30 PM (IST) Updated:Thu, 29 Oct 2020 09:30 PM (IST)
डीएलएड परीक्षा आज से, तैयारियां पूरी
डीएलएड परीक्षा आज से, तैयारियां पूरी

जागरण संवाददाता, गाजीपुर : डीएलएड की सेमेस्टर परीक्षा आज से शुरू हो रही है जो चार नवंबर तक चलेगी। संबंधित विभाग व परीक्षा केंद्रों ने गुरुवार की देर शाम तक इसकी तैयारियां पूरी कर लीं। इस संबंध में डीएम एमपी सिंह ने राइफल क्लब में बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की और पारदर्शी तरीके से परीक्षा संपन्न कराने का निर्देश दिया। प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा 30 अक्टूबर से एक नवंबर तक दो केंद्रों पर और तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा दो से चार नवंबर तक छह केंद्रों पर सुबह 10 बजे से होगी। परीक्षा में लगे सभी कर्मियों व परीक्षार्थियों के लिए मास्क लगाना अनिवार्य है। डीएम ने परीक्षा केंद्रों की निगरानी के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किया है, जिनकी देखरेख में सील बंद प्रश्नपत्र खोले जाएंगे और कापियां सील की जाएंगी। इसके बाद उन्हें डायट सैदपुर तक सुरक्षित पहुंचाने की जिम्मेदारी होगी। डीएम ने कहा कि जो परीक्षा केंद्र नामित हुए हैं वो किसी भी दशा में परिवर्तित नहीं होंगे। कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन करना अनिवार्य है। केंद्र व्यवस्थापक द्वारा प्रतिदिन की परीक्षा समाप्त होने के बाद परीक्षा संबंधी सभी सामग्री को जनपद के प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) के अधिकृत वाहक को शील्ड करके उपलब्ध कराया जाना है। अभ्यर्थियों को परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए पहले प्रवेश-पत्र लाना होगा। परीक्षा प्रारंभ होने के 15 मिनट पूर्व अपने कक्ष में अभ्यर्थी अपना-अपना स्थान ग्रहण कर लें, परीक्षा प्रारंभ हो जाने के आधा घंटा बाद परीक्षा कक्ष में अभ्यर्थी को प्रवेश नहीं लिया जायेगा। परीक्षार्थी प्रवेश पत्र के अतिरिक्त अन्य कोई पत्रादि किताबें, नोट बुक, बुकलेट, मोबाइल या अन्य कोई यांत्रिक साधन परीक्षा कक्ष में नही लें जायेंगे। यदि कोई अनुचित साधन अपनाने का प्रयास करते हुए पाया गया तो वे परीक्षा केंद्र से बाहर कर दिया जायेगा। परीक्षा प्रारंभ हो जाने पर जब तक परीक्षा समाप्त न हो पाय परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष से बाहर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। उत्तर पुस्तिका परीक्षा प्रारंभ होने से 15 मिनट पूर्व वितरित की जाएगी तथा प्रश्न पत्र परीक्षा होने के समय पर ही वितरित किया जाएगा। परीक्षा समाप्ति के पांच मिनट पूर्व परीक्षा कक्ष बंद कर लेंगे जबतक उत्तर पुस्तिका के लेखा का मिलान न कर लिया जाय इस स्थिति में परीक्षार्थी को बाहर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी