जिले को मिली 132 नए स्वास्थ्य उपकेंद्रों की सौगात

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत जिले के ग्रामीण इलाकों के लोगों को अब शीघ्र ही बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलने लगेंगी।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Dec 2021 07:34 PM (IST) Updated:Sun, 05 Dec 2021 07:34 PM (IST)
जिले को मिली 132 नए स्वास्थ्य उपकेंद्रों की सौगात
जिले को मिली 132 नए स्वास्थ्य उपकेंद्रों की सौगात

जागरण संवाददाता, गाजीपुर : राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत जिले के ग्रामीण इलाकों के लोगों को अब शीघ्र ही बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलने लगेंगी। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए सरकार की तरफ से 132 नए स्वास्थ्य उपकेंद्र शुरू किए गए हैं। विभाग की तरफ से चिह्नित इलाकों में नए स्वास्थ्य उपकेंद्र

वर्तमान में किराए के भवन में संचालित किए जा रहे हैं। रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गाजीपुर सहित प्रदेश के 5000 नवीन स्वास्थ्य उपकेंद्रों का लोकार्पण लखनऊ से वर्चुअल कार्यक्रम के दौरान किया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने मंत्र एप यानि मां नवजात ट्रैकिग एप्लीकेशन को भी लांच किया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल रहीं।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. हरगोविद सिंह ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाली गर्भवती, बच्चों के साथ अन्य लोगों को बीमार होने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अथवा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों की ओर दौड़ लगानी पड़ती है। इसके लिए शासन की तरफ से जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में 132 नवीन स्वास्थ्य उपकेंद्र शुरू किए गए हैं। सभी नवीन स्वास्थ्य उपकेंद्र में संबंधित क्षेत्र की एएनएम की तैनाती कर सक्रिय हो गए हैं, जहां गर्भवती व बच्चों के टीकाकरण की सुविधा भी शुरू हो गई है। डा. सिंह ने बताया कि डिजिटलीकरण को देखते हुये मंत्र एप्लीकेशन की भी शुरुआत की गई है। स्वास्थ्य उपकेंद्रों पर मिलेंगी यह सुविधाएं

: एसीएमओ डा. डीपी सिन्हा ने बताया कि जिले में शुरू हुए नए स्वास्थ्य उपकेंद्रों पर तैनात एएनएम द्वारा गर्भवती के स्वास्थ्य की समय-समय पर जांच, टीकाकरण, प्रसव के अलावा बच्चों का नियमित टीकाकरण, कोविड टीकाकरण, संचारी रोग के रोगियों के लिए दवा उपलब्ध कराएंगी। इसके साथ ही सरकार द्वारा चलाई जा रही स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी देकर उनका लाभ लेने के लिए आशा कार्यकर्ता जागरूक करेंगी। डा. सिन्हा ने बताया कि पहले जिले में स्वास्थ्य उपकेंद्रों की संख्या 409 थी जो अब बढ़कर 541 हो गई है। इन नवीन केंद्रों पर सभी चिकित्सीय व अन्य आवश्यक संसाधन पहुंचा दिए गए हैं। इन नवीन केंद्रों के चयन में भौगोलिक स्थिति, उपकेंद्र के आसपास से गांवों की दूरी और लाभान्वित होने वाली ग्रामीण आबादी का विशेष ध्यान रखा गया है। इस वर्चुअल कार्यक्रम के दौरान एसीएमओ डा. उमेश कुमार, डा. मनोज सिंह, डा. एसडी वर्मा, डा. डीपीएम प्रभुनाथ, वरिष्ठ सहायक अमित राय, बुद्धिलाल फार्मासिस्ट के साथ ही अन्य लोग मौजूद रहे। कहां खुले कितने उपकेंद्र

: भदौरा में 7, बाराचवर में 9, बिरनो में 6, देवकली में 10, गोड़उर में 6, जखनियां में 11, जमानियां में 11, करंडा में 5, कासिमाबाद में 10, मुहम्मदाबाद में 4, मनिहारी में 10, मरदह में 10, रेवतीपुर में 8, सदर में 11, सैदपुर में 8 और सादात में 6 हैं।

नव निर्मित उप स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन

कासिमाबाद : कासिमाबाद विकास खंड के शेखनपुर ग्राम पंचायत में नव निर्मित उप स्वास्थ्य केंद्र का रविवार को ग्राम प्रधान धनई सिंह यादव व कवि यशवंत सिंह यश ने फीता काटकर उद्घाटन किया। एएनएम संजू सिंह ने बताया कि उप स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों को टीकाकरण से लेकर डिलीवरी व छोटी-छोटी बीमारियों का भी इलाज किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी