किसानों को धान के बीज का वितरण शुरू

जागरण संवाददाता गाजीपुर खरीफ की मुख्य फसल धान का बीज जनपद के सभी गोदामों पर उपलब्ध करा

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 May 2021 06:14 PM (IST) Updated:Sun, 16 May 2021 06:14 PM (IST)
किसानों को धान के बीज का वितरण शुरू
किसानों को धान के बीज का वितरण शुरू

जागरण संवाददाता, गाजीपुर : खरीफ की मुख्य फसल धान का बीज जनपद के सभी गोदामों पर उपलब्ध करा दिया गया है। इसका वितरण भी किसानों को प्रारंभ हो गया है। किसान को धान की महीन किस्म पर 3610 रुपये व बासमती के बीज का 4480 मूल्य देकर इसे गोदामों से लेना होगा। बाद में उनके खाते में अनुदान की राशि भेज दी जाएगी। प्रदर्शन बीज पर किसानों को 90 फीसदी व सामान्य खरीद पर 50 फीसदी का अनुदान दिया जाता है। प्रदर्शन जनपद के चार ब्लाक सदर, करंडा, बिरनो व मुहम्मदाबाद में नहीं होगा।

खरीफ की फसल के लिए किसानों को धान के बीज का वितरण किया जा रहा है। जनपद के सभी ब्लाक मुख्यालयों पर बने गोदामों पर बीज को उपलब्ध करा दिया गया है। किसानों की मांग के अनुसार सात किस्म के धान का आवंटन किया गया है। इसमें तीन किस्म के धान का 510 क्विटल बीज अभी गोदामों पर उपलब्ध हैं, बाकी किस्म का धान जल्द ही उपलब्ध करा दिया जाएगा। किसान अपनी सुविधा के अनुसार अपने नजदीक के गोदामों से बीज को ले सकता है।

----- धान के बीज के बोआई का समय

किसानों को धान की फसल के लिए नर्सरी तैयार करने के लिए बीज की बोआई का उचित समय 20 मई से 15 जून तक होता है। एक हेक्टेयर में 18-20 किलो बीज की आवश्यकता पड़ती है। 25 से 30 दिन पूर्व पौधशाला में धान की बोआई के बाद इसकी रोपाई करनी चाहिए।

---

गोदामों पर उपलब्ध बीज क्विटल में

प्रजाति मात्रा

एचयूआर 117 - 150

सी-8 - 240

सीआर-121 120

--- आवंटित बीज की प्रजाति क्विटल में

प्रजाति मात्रा

एचयूआर 1309- 150

पूषा बासमती 1509 - 50

मालवीय सुंगधा 150

सीआर-4 500

पंत-24 50

एचकेआर-47 25

सीआर-121 150

------ धान का बीज गोदामों पर उपलब्ध करा दिया गया है। किसान बीज गोदामों से लेकर समय से बीज के नर्सरी की तैयारी करें। किसानों की मांग के अनुसार और बीज मंगाया जा रहा है।

- मृत्युंजय कुमार सिंह, जिला कृषि अधिकारी।

chat bot
आपका साथी