सेवराई के किसानों में चने के बीज का वितरण

- किसानों का पंजीकरण कर उन्हें दिया गया टोकन - उकठा रोग के लिए ट्राइकोडर्मा दवा का वितरण

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 07:19 PM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 07:19 PM (IST)
सेवराई के किसानों में चने के बीज का वितरण
सेवराई के किसानों में चने के बीज का वितरण

जागरण संवाददाता, भदौरा (गाजीपुर) : स्थानीय ब्लाक मुख्यालय स्थित कृषि निवेश केंद्र के गोदाम पर बुधवार को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के तहत 90 फीसद अनुदान पर किसानों को चने के बीज का वितरण मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान सेवराई सुभाष चंद्र यादव की उपस्थिति में किया गया। इससे पूर्व किसानों का पंजीकरण कर उन्हें टोकन दिया गया और पहले आओ, पहले पाओ की तर्ज पर बीज वितरण किया गया।

सेवराई न्याय पंचायत के सेवराई, गोड़सरा, देवकली, बकैनिया, भदौरा गांव के करीब डेढ़ सौ किसानों को चने के बीज के साथ दवा का भी वितरण किया गया। कृषि निवेश प्रभारी रविद्र सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के तहत 90 फीसद अनुदान पर किसानों को चने के बीज का वितरण किया जा रहा है। इसके साथ ही चने की फसल में लगने वाले उकठा रोग के लिए ट्राइकोडर्मा दवा का वितरण भी किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि चने की फसल में लगने वाले अन्य रोगों के लिए भी दवा जल्द उपलब्ध हो जाएगी, जिसे किसानों में वितरित किया जाएगा। मौके पर सहायक तकनीक अधिकारी उदयराज सिंह, प्राविधिक सहायक राजेंद्र सेठ, सहायक तकनीक प्रबंधक सच्चिदानंद पांडेय, गोदाम प्रभारी रविद्र सिंह आदि थे।

chat bot
आपका साथी