पूजा स्पेशल ट्रेन का ठहराव नहीं होने से रेल यात्रियों में मायूसी

दीपावली और डाला छठ पर प्रवासी श्रमिकों को घर वापस ।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Oct 2021 04:14 PM (IST) Updated:Sat, 23 Oct 2021 04:14 PM (IST)
पूजा स्पेशल ट्रेन का ठहराव नहीं होने से रेल यात्रियों में मायूसी
पूजा स्पेशल ट्रेन का ठहराव नहीं होने से रेल यात्रियों में मायूसी

जागरण संवाददाता, जमानियां (गाजीपुर) : दीपावली और डाला छठ पर प्रवासी श्रमिकों को घर वापस लौटने के लिए पटना और गया से नई दिल्ली के लिए दो पूजा स्पेशल ट्रेनों का संचालन रेलवे की ओर से 23 अक्टूबर से 26 नवंबर तक किया जाएगा, लेकिन स्थानीय रेलवे स्टेशन सहित दिलदारनगर ,भदौरा ,गहमर स्टेशन पर स्पेशल ट्रेन का ठहराव नहीं होने से रेल यात्रियों में मायूसी है।

दीपावली और छठ के लिए दिल्ली सहित महानगर और व्यवसायिक नगरों से यूपी और बिहार से काम के लिए गए प्रवासी लोगों की वापसी तेज हो गई है। स्थिति यह है कि महत्वपूर्ण ट्रेनों में कंफर्म सीट मिलनी मुश्किल हो गई है। इसी को ध्यान में रखते हुए बिहार-उत्तर प्रदेश आने वाले लोगों को हर साल की तरह इस बार भी रेलवे की ओर से पूजा स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। पटना से नई दिल्ली के बीच 23 अक्टूबर से 26 नवंबर तक स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। ट्रेन संख्या 01664 नई दिल्ली से प्रत्येक शनिवार, मंगलवार और गुरुवार को रात 11.15 खुलकर कानपुर, प्रयागराज, पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा और दानापुर होते हुए अगले दिन पटना पहुंचेंगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 01663 पटना से यह ट्रेन प्रत्येक रविवार, बुधवार और शुक्रवार को रात साढ़े दस बजे खुलकर दूसरे दिन शाम सवा तीन बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। इसी तरह गया से ट्रेन संख्या 01677 प्रत्येक मंगलवार और शनिवार को सुबह सात बजे खुलकर 10.40 बजे पीडीडीयू जंक्शन पहुंचेगी। यहां से चलकर प्रयागराज, कानपुर और गाजियाबाद रुकते हुए रात 11. 35 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।लेकिन यह पूजा स्पेशल ट्रेन डीडीयू - पटना रूट से जा रही है फिर भी इनका ठहराव जमानियां ,दिलदारनगर ,गहमर व भदौरा स्टेशन पर नहीं किया गया है,जबकि जमानियां व दिलदारनगर रेलवे स्टेशन मंडल का प्रमुख स्टेशन है। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि स्पेशल ट्रेनों का ठहराव रेलवे मंत्रालय द्वारा तय किया जाता हैं।

chat bot
आपका साथी