स्वास्थ्यकर्मियों की लापरवाही से अंत्योदय कार्डधारकों में निराशा

क्षेत्र दर्जनों गांवों के सैकड़ों अंत्योदय राशन कार्ड धारक।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Nov 2021 06:07 PM (IST) Updated:Wed, 24 Nov 2021 06:07 PM (IST)
स्वास्थ्यकर्मियों की लापरवाही से अंत्योदय कार्डधारकों में निराशा
स्वास्थ्यकर्मियों की लापरवाही से अंत्योदय कार्डधारकों में निराशा

जागरण संवाददाता, खानपुर (गाजीपुर) : क्षेत्र दर्जनों गांवों के सैकड़ों अंत्योदय राशन कार्ड धारक निश्शुल्क राशन पाने से वंचित रह जाएंगे। सरकार ने अब निश्शुल्क राशन मिलने के नियमों में बदलाव कर दिया है। इसमें बिना गोल्डन कार्ड के अंत्योदय राशन कार्ड धारकों को निश्शुल्क राशन नहीं मिल सकेगा। राशन कार्ड के नए नियमों के बाद आयुष्मान भारत योजना के तहत बनने वाले गोल्डन कार्ड के साथ ही अंत्योदय कार्ड धारकों को राशन दिया जाएगा। बिना इसके उनके राशन लेने पर पूर्णत: रोक रहेगी। कोटेदारों द्वारा कई बार अंत्योदय कार्ड धारकों को आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनवाने के लिए दुकान पर बुलाया गया पर स्वास्थ्य विभाग की अनदेखी और न पहुंचने से घंटों इंतजार के बाद सभी कार्ड धारक निराश होकर घर लौट गए। अब गोल्डन कार्ड के अभाव में राशन नहीं मिलने पर कार्ड धारक स्वास्थ्यकर्मियों को कोस रहे हैं। आपूर्ति निरीक्षक सैदपुर परवेज असलम खान ने बताया कि अंत्योदय कार्डधारकों के शत-प्रतिशत कार्ड बनाए जाने है जिसको लेकर सभी राशन डीलरों को आवश्यक दिशा निर्देश दे दिए गए है। स्वास्थ्यकर्मियों की लापरवाही से राशन कार्ड धारकों को गोल्डन कार्ड बनवाने में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

chat bot
आपका साथी