स्टेशन पर फैली गंदगी, स्वच्छता अभियान बेअसर

स्थानीय रेलवे स्टेशन पर स्वच्छता अभियान पूरी तरह बेअसरय।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Sep 2021 05:37 PM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 05:37 PM (IST)
स्टेशन पर फैली गंदगी, स्वच्छता अभियान बेअसर
स्टेशन पर फैली गंदगी, स्वच्छता अभियान बेअसर

जागरण संवाददाता, जमानियां (गाजीपुर) : स्थानीय रेलवे स्टेशन पर स्वच्छता अभियान पूरी तरह बेअसर है। स्टेशन पर जगह-जगह गंदगी फैलने से यात्रियों को परेशानी हो रही है। ऐसे में स्वच्छता अभियान को झटका लग रहा है। सब कुछ जानने के बाद भी रेलवे के अधिकारी मौन साधे हुए हैं।

स्थानीय स्टेशन पर सफाई की जिम्मेदारी हेल्थ इंस्पेक्टर बक्सर की है, लेकिन नियमित सफाई नहीं होने से प्लेटफार्म, आरक्षण हाल, सर्कुलेटिग एरिया में गंदगी पसरी हुई है। प्लेटफार्म पर लगा कूड़ादान भी भर जाने से गिरकर प्लेटफार्म पर फैला हुआ है। ऐसा नहीं कि मंडल के विभागीय अधिकारियों को इस बारे में कुछ नहीं मालूम है, लेकिन सब कुछ जानने के बाद भी वह भी मौन साधे हुए हैं। कोरोना संक्रमण में स्वच्छता अभियान को लेकर रेलवे द्वारा स्टेशन के प्लेटफार्म सहित चारों ओर प्रतिदिन सफाई कार्य कराने पर जोर दिया जा रहा है, लेकिन स्थानीय स्टेशन पर सफाई नहीं होना अधिकारियों की उदासीनता को साफ झलका रहा है। यात्री भी प्लेटफार्म पर गंदगी होने की शिकायत स्टेशनों पर कर रहे हैं, लेकिन स्टेशन के अधिकारी भी क्या करें वह यात्रियों की शिकायत को सुन चुप्पी साध ले रहे हैं। इस बारे में हेल्थ इंस्पेक्टर बक्सर जितेंद्र सिंह ने बताया कि टेंडर खत्म हो जाने के कारण सफाई कार्य बंद था, लेकिन अब इम्प्रेस कैश से स्टेशन पर सफाई व्यवस्था दो कर्मचारी रख सुबह व शाम कराई जाएगी।

chat bot
आपका साथी