डीएम ने लिया संज्ञान, आज बन जाएगा डायवर्जन

जागरण संवाददाता गाजीपुर दैनिक जागरण में प्रकाशित लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों क

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Jun 2021 05:23 PM (IST) Updated:Sun, 20 Jun 2021 05:23 PM (IST)
डीएम ने लिया संज्ञान, आज बन जाएगा डायवर्जन
डीएम ने लिया संज्ञान, आज बन जाएगा डायवर्जन

जागरण संवाददाता, गाजीपुर : 'दैनिक जागरण' में प्रकाशित लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की उदासीनता के चलते ठप पड़े बसनिया और अवथहीं मार्ग की खबर को डीएम मंगला प्रसाद ने संज्ञान में लिया है। उन्होंने सोमवार तक डायवर्जन बनाने का पीडब्ल्यूडी को निर्देश दिया। अन्यथा की स्थिति में उनके विरुद्ध कार्रवाई होगी। डीएम का निर्देश मिलते ही विभाग आनन-फानन कवायद में जुट गया।

कोटवां लट्ठूडीह मार्ग पर बसनियां के पास लोकनिर्माण विभाग ने लगभग चार माह पूर्व जर्जर व टूटी पुलिया को पुनर्निर्माण के लिए तोड़वा दिया। सड़क टूट जाने से लोग बगल से खेत में होकर आने जाने लगे। सूखा रहने पर तो आवागमन होता रहा, लेकिन इन दिनों बारिश हो जाने से कच्चे डायवर्जन पर कीचड़ व जलजमाव से लोगों को काफी परेशानी हो रही थी। वाहन पलट जा रहे थे। इस निर्माणाधीन पुलिया के पास डायवर्जन रूट न होने से करइल इलाके के बसनिया, शाहपुर, मड़ई, सियाड़ी, टीकापुर, श्रीपुर, मुंडेरा, बलियरिया, आलापुर, चरखा, ज्ञानपुर व बसनिया आदि गांवों सहित बलिया व बिहार तक प्रतिदिन यात्रा करने वाले हजारों लोगों को काफी मुसीबत उठानी पड़ रही थी। स्थानीय लोगों ने कई बार संबंधित विभाग से डायवर्जन बनाने की मांग की, लेकिन अधिकारी टरकाते रहे। इस समाचार को 'दैनिक जागरण' ने 20 जून के अंक में पेज चार पर 'पीडब्ल्यूडी ने 25 गांवों को डाला सांसत में' शीर्षक से प्रकाशित किया। इसके बाद डीएम ने संज्ञान लेते हुए डायवर्जन को तत्काल बनाने का निर्देश दिया।

chat bot
आपका साथी