मकर संक्रांति पर श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

जागरण संवाददाता गाजीपुर मकर संक्रांति पर्व पर गुरुवार को नगर समेत ग्रामीण अंचलों में गंगा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Jan 2021 05:54 PM (IST) Updated:Thu, 14 Jan 2021 05:54 PM (IST)
मकर संक्रांति पर श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी
मकर संक्रांति पर श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

जागरण संवाददाता, गाजीपुर : मकर संक्रांति पर्व पर गुरुवार को नगर समेत ग्रामीण अंचलों में गंगा व गोमती नदी के किनारे स्नान करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ रही। सुबह में ही श्रद्धालुओं की भीड़ लग गई। गलन ज्यादा होने के बावजूद गंगा में डुबकी लगाकर दान-पुण्य किया। साथ ही मंदिरों में पूजन-अर्चन कर परिवार के मंगल की कामना की।

शहर स्थित ददरीघाट, कलेक्टर घाट, स्टीमर घाट, पोस्ता घाट आदि जगहों पर श्रद्धालुओं की भीड़ रही। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस के जवान तैनात थे। नगरपालिका की तरफ से घाटों पर अलाव की व्यवस्था की गई थी। स्नान करने के बाद लोग अलाव ताप रहे थे। श्रद्धालुओं ने लाई, चूड़ा, तिलवा आदि दान पुण्य किया। युवक व युवतियां घाटों पर फोटो क्लिक करते व सेल्फी लेते देखे गए। सैदपुर में नगर स्थित बुढे़नाथ महादेव घाट, पक्का घाट, संगत घाट, महावीर घाट, रामघाट, रंगमहल घाट एवं औड़िहार स्थित बराह रूप घाट पर भीड़ रही। खानपुर गंगा, गोमती, गांगी एकौझी नदियों और खरौना में गंगा-गोमती संगम स्थल पर श्रद्धालुओं की अधिक भीड़ रही। दोपहर बाद बच्चे पतंग उड़ाते दिखे। खेलकूद प्रतियोगिताएं व कुश्ती हुई। डीजे के साउंड पर विभिन्न प्रकार के गीत बज रहे थे। अखिल भारतीय प्रजापति कुंभकार महासंघ की जखनियां ब्लाक के अध्यक्ष मनोज कुमार प्रजापति ने स्थानीय रेलवे स्टेशन के पास झुग्गी झोपड़ी में गरीबों को लाई चूड़ा वितरित किया।

chat bot
आपका साथी