निर्वाण दिवस पर श्रद्धालुओं ने टेका मत्था

जासं दुल्लहपुर (गाजीपुर) क्षेत्र के हरदासपुर कलां गांव में पराशर गिरी बाबा के निर्वाण दिवस पर गुरुवार को भव्य मेला लगा। गाजीपुर व मऊ के श्रद्धालुओं ने पूजन-अर्चन कर मत्था टेका। 400 वर्ष पूर्व मऊ जिले के रैकवारेडीह गांव निवासी पराशर गिरी एक साधारण किसान परिवार में जन्मे थे। जब वह 16 वर्ष के हुए तो उनकी शादी तय हो गई। इसी बीच वह जंगल में चले गए। उन्होंने समाधि ले ली थी।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Nov 2019 10:01 PM (IST) Updated:Thu, 14 Nov 2019 10:01 PM (IST)
निर्वाण दिवस पर श्रद्धालुओं ने टेका मत्था
निर्वाण दिवस पर श्रद्धालुओं ने टेका मत्था

जासं, दुल्लहपुर (गाजीपुर) : क्षेत्र के हरदासपुर कलां गांव में पराशर गिरी बाबा के निर्वाण दिवस पर गुरुवार को भव्य मेला लगा। गाजीपुर व मऊ के श्रद्धालुओं ने पूजन-अर्चन कर मत्था टेका। 400 वर्ष पूर्व मऊ जिले के रैकवारेडीह गांव निवासी पराशर गिरी एक साधारण किसान परिवार में जन्मे थे। जब वह 16 वर्ष के हुए तो उनकी शादी तय हो गई। इसी बीच वह जंगल में चले गए। उन्होंने समाधि ले ली थी। भक्ति जागरण मंच पर महुआ सुर संग्राम विजेता मोहन राठौर ने एक से बढ़कर गीत प्रस्तुत कर खूब वाहवाही बटोरी। भाजपा किसान मोर्चा के महामंत्री रुद्र प्रताप सिंह, दिनेश उर्फ बबलू सिंह, प्रधान राजन चौहान, प्रवीण सिंह, डब्लू सिंह, रामअशीष सिंह, दीपक चौरसिया आदि थे।

chat bot
आपका साथी