भक्तों ने चढ़ाया जल, हर-हर महादेव के उद्घोष से गूंजे शिवालय

सावन के पहले सोमवार पर पुलिस के पहरे में भक्तों ने दर्शन-पूजन किया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Jul 2021 05:30 PM (IST) Updated:Mon, 26 Jul 2021 09:33 PM (IST)
भक्तों ने चढ़ाया जल, हर-हर महादेव के उद्घोष से गूंजे शिवालय
भक्तों ने चढ़ाया जल, हर-हर महादेव के उद्घोष से गूंजे शिवालय

जागरण संवाददाता, गाजीपुर : सावन के पहले सोमवार पर पुलिस के पहरे में भक्तों ने दर्शन-पूजन किया। कोविड का हवाला देते हुए बहुत से मंदिरों में पुलिस ने लोगों को बारी-बारी से पूजन-अर्चन करने की अनुमति दी। नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों के शिवालय हर-हर महादेव के उद्घोष से गूंज उठे। भक्तों ने भगवान शिव की पूजा-अर्चना की और उनसे सुख एवं समृद्धि की कामना की। महाहरधाम स्थित शिवमंदिर में लोगों ने बारी-बारी से दर्शन-पूजन किया।

नगर के स्टेशन रोड, बड़ा महादेवा, मिश्र बाजार, चीतनाथ, नवाबगंज, रायगंज आदि मंदिरों में लोगों की भीड़ लगी रही। लोगों ने बेलपत्र, भांग एवं धतूरा चढ़ाया। सैदपुर : नगर स्थित बूढ़ेनाथ महादेव मंदिर पर भोर में चार बजे से ही श्रद्धालुओं का आना जाना शुरू हो गया। गंगा स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने मंदिर में दर्शन-पूजन किया। वैश्विक महामारी को देखते हुए प्रशासन द्वारा

भीड़ न होने दिया गया। जगह-जगह बैरिकेडिग की गई थी। कोतवाल राजीव सिंह उप

निरीक्षकों और सिपाहियों के साथ डटे रहे। दोपहर बाद बूढ़ेनाथ महादेव प्रबंध समिति के अध्यक्ष पूर्व चैयरमैन राजेन्द्र प्रसाद यादव एवं सर्वराकारा शिवचरन दास के नेतृत्व में श्रद्धालुओं ने दुग्धाभिषेक किया। मरदह : महाहरधाम स्थित शिद्बवमंदिर में लोगों ने पुलिस की मौजूदगी में एक-एक कर बारी-बारी से दर्शन-पूजन किया।

बहरियाबाद : स्थानीय मध्य बाजार स्थित शिवमंदिर व बा•ार से दक्षिण उदंती

नदी के तट पर स्थित शिवमंदिर सहित क्षेत्र के सभी शिवालयों पर सावन के

पहले सोमवार को दर्शनार्थियों की भीड़ लगी रही। सादात : थाना पोखरा स्थित शिवमंदिर, नगर के भोला साव पोखरा मंदिर, अमरहिया कुटी, गौरां गांव स्थित भक्ति धाम मंदिर, मलौरा गांव स्थित बाबा मलौरा मंदिर पर सहित अन्य

गा्मीण अंचलों पर लोग श्रद्धा पूर्वक पूजन अर्चन कर रहे थे। सिधौना : क्षेत्र के औड़िहार गंगा किनारे

स्थित विशेश्वरनाथ महादेव मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं ने जल चढ़ाकर

दर्शन पूजन किया। क्षेत्र के गैबीपुर स्थित बुढ़ऊ बाबा मंदिर परिसर में स्थित भगवान शंकर के

शिवलिग पर भी श्रद्धालुओं ने जल चढ़ाया। गहमर : गांव के प्रमुख और प्राचीन बुढ़वा महदेवा शिव मंदिर में सुबह से ही भक्तों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई। इसके साथ ही करहिया स्थित शिव मंदिर, पचौरी स्थित शिव मंदिर, खुदरा पथरा

शिव मंदिर, मनीहर वन स्थित मनभद्दर बाबा महादेव मंदिर, कामाख्या धाम शिव मंदिर और करहिया यूनियन बैक स्थित पूर्ण इच्छेश्वर महादेव मंदिर में भक्तों की कतारें लगी रहीं। इस दौरान भक्तों ने बेल पत्र, दीपक, धतूरा,

फूल, फल और बताशे अर्पित कर महादेव की आराधना की। मनिहारी : क्षेत्र के श्री औढ़र महादेव मंदिर सिद्धपीठ औढ़ारी मठ, कुंडेश्वर महादेव शिव मंदिर वाजिदपुर, डरेश्वर महादेव मंदिर सरायगोकुल सहित आदि शिव मंदिरों में सुबह

से जलाभिषेक कर श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना की। दुल्लहपुर : क्षेत्र के स्थानीय बाजार स्थित शिव मंदिर, हनुमान मंदिर ,तथा स्टेशन रोड के देइया माता मंदिर तथा जलालाबाद स्थित महादेव मंदिर के साथ ही सिखड़ी,

ओडराई, कोठिया, केशरुआ, मलेठी सहित अनेक गांव में लोगों ने भगवान शिव की पूजा अर्चना की।

जखनियां : स्थानीय कस्बा सहित बारोड़ीह, परसपुर, भुडकुडा, हुसैनपुर, रामपुर, बलभद्र, पदुमपुर गांव के शिवालयों में

शिव भक्तों की भीड़ रही । मलसा : महेवा गांव स्थित महेश्वर नाथ मंदिर पर श्रद्धालुओं की अधिक भीड़ हो जाने के कारण मंदिर के प्रवेश द्वार पर ही प्रशासन ने जल गिरवा कर भीड़ को रोका। भागीरथ पुर गांव स्थित बुढ़वा महादेव मंदिर, झारखंडे महादेव मंदिर मेदिनीपुर, तारीघाट शिव मंदिर मलसा, मतसा, देवरिया, सैदाबाद, बेटाबर, ढढनी आदि शिव मदिरो पर शिव भक्तों ने दर्शन पूजन किया। ---

मंदिर के कपाट को पुलिस ने किया बंद, नहीं कर सके जलाभिषेक

मुहम्मदाबाद : सावन का पहला सोमवार नगर सहित इलाके के लोगों के लिए काफी निराश करने वाला रहा। प्रशासन के हठवादिता के चलते काफी संख्या में लोग भगवान सोमेश्वरनाथ का दर्शन-पूजन व जलाभिषेक से वंचित रह गए। मंदिर परिसर में भोर पांच बजे से दर्शन-पूजन शुरू हुआ। करीब छह बजे आरती के दौरान पुलिसकर्मी मंदिर परिसर में पहुंचकर सभी दर्शनार्थियों को बाहर कर कपाटों को बंद कर दिए। बताया कि उच्चाधिकारियों का निर्देश है कि मंदिर में दर्शन-पूजन नहीं होगा। इसके बाद मंदिर पहुंचे लोग मुख्य गेट पर जल गिराकर वापस हुए। इसकी जानकारी मिलने पर भाजपा व संघ के कार्यकर्ता मौके से एसडीएम को काल करते रहे, लेकिन वह काफी समय तक मौके पर नहीं पहुंचे।

chat bot
आपका साथी