शिवालयों में श्रद्धाुलओं ने दूध से भरा अरघा

सावन मास के चौथे दिन बुधवार को नगर सहित ग्रामीण इलाकों के शिवा।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 06:31 PM (IST) Updated:Thu, 29 Jul 2021 12:02 AM (IST)
शिवालयों में श्रद्धाुलओं ने दूध से भरा अरघा
शिवालयों में श्रद्धाुलओं ने दूध से भरा अरघा

जागरण संवाददाता, गाजीपुर : सावन मास के चौथे दिन बुधवार को नगर सहित ग्रामीण इलाकों के शिवालयों व देवी मंदिरों पर श्रद्धालुओं के जयकारे से माहौल भक्तिमय हो गया। मुहम्मदाबाद के सोमेश्वर महादेव मंदिर, नागेश्वर धाम, महाहर धाम समेत अन्य शिवालयों में बाबा भोलेनाथ के अरघा को दूध से भरा गया। इसके अलावा जलाभिषेक के साथ ही रूद्राभिषेक भी कराया।

मुहम्मदाबाद : नगर के यूसुफपुर महाकाली मंदिर में भव्य श्रृंगार व भंडारा हुआ। इसमें मंदिर प्रबंधन व समाजसेवी मीरा राय ने कोरोना काल में समाज की मदद करने वाले लोगों को अंगवस्त्रम व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। शाहनिन्दा काली मंदिर, मां कष्टहरणी भवानी मंदिर करीमुद्दीनपुर के अलावा अमवा सिंह सती स्थान पर लोग दर्शन पूजन करते रहे। खानपुर: क्षेत्र के शिव मंदिरों में श्रावणी के पवित्र महीने में जलार्चन का सौभाग्य हर श्रद्धालु को खींचकर शिवालयों तक लेकर जा रही है। व्रती महिलाएं और युवतियां नंगे पैर पैदल ही अपने घरों से जल ले जाकर शिवलिग पर जलार्चन कर रहीं है। सड़कों पर कांवरियों के लिए निगहबानी को बैठे पुलिसकर्मियों की वजह से अधिकांश लोग केसरिया कपड़ों के बजाय सामान्य कपड़ों में जल ले जा रहे हैं। कोविड प्रोटोकाल का पालन करवाने के लिए मंदिर समिति के सदस्य लगातार श्रद्धालुओं को जागरूक कर रहे हैं। पुजारी शिवभक्तों से लिये प्रसाद एवं पूजा सामग्री को स्वयं लेकर चढ़ा रहे हैं।

chat bot
आपका साथी