डेमोग्राफिक प्रमाणीकरण करें विद्यालय

जागरण संवाददाता गाजीपुर जनपद में संचालित परिषदीय मान्यता प्राप्त व निजी प्राथमिक उच्च प्राथमिक।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Sep 2021 05:39 PM (IST) Updated:Mon, 27 Sep 2021 05:39 PM (IST)
डेमोग्राफिक प्रमाणीकरण करें विद्यालय
डेमोग्राफिक प्रमाणीकरण करें विद्यालय

जागरण संवाददाता, गाजीपुर : जनपद में संचालित परिषदीय मान्यता प्राप्त व निजी प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, माध्यमिक, उच्च माध्यमिक, मदरसा, सभी तकनीकी एवं अन्य सभी उच्च शिक्षण संस्थाओं को केंद्र सरकार द्वारा संचालित नेशनल स्कालरशिप पोर्टल (एनएसपी) पर केवाईसी की प्रक्रिया पूर्व में पूर्ण कर चुके सभी विद्यालयों को डेमोग्राफिक प्रमाणीकरण आवश्यक है। डेमोग्राफिक प्रमाणीकरण करने के बाद ही छात्र-छात्राएं आनलाइन आवेदन कर सकेंगे। इसके लिए संस्था के प्रधानाचार्य एवं संस्था के छात्रवृत्ति के नामित नोडल अधिकारी को अपनी लागिन पर आधार विवरण एवं आधार लिक मोबाइल नंबर एनएसपी पोर्टल पर दर्ज कराना होगा। प्रक्रिया के दौरान आईएनओ के आधार के साथ लिक मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्रेषित किया जाएगा जिसके उपरांत डेमोग्राफिक प्रमाणीकरण की प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी। जिला अल्पसंख्यक अधिकारी प्रभात कुमार ने बताया कि डेमोग्राफिक प्रमाणीकरण की प्रक्रिया पूर्ण करने के उपरांत संबंधित शिक्षण संस्था इसकी सूचना जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी को सूचना अवश्य उपलब्ध कराएं।

chat bot
आपका साथी