वेबसाइट पर वरिष्ठता सूची अपलोड कराने की मांग

जासं गाजीपुर राजस्व सामयिक संग्रह अमीन कर्मचारी सेवक वेलफेयर एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को जिलाधिकारी को पत्रक सौंपा। राजस्व परिषद की वेबसाइट पर वरिष्ठता सूची अपलोड कराने की मांग की गई। साथ ही विभागीय अधिकारियों पर हीलाहवाली का आरोप लगाया गया। चेताया कि जल्द ही मांग पूरी न होने पर उग्र आंदोलन किया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Jan 2020 07:02 PM (IST) Updated:Fri, 24 Jan 2020 07:12 PM (IST)
वेबसाइट पर वरिष्ठता सूची अपलोड कराने की मांग
वेबसाइट पर वरिष्ठता सूची अपलोड कराने की मांग

जासं, गाजीपुर : राजस्व सामयिक संग्रह अमीन कर्मचारी सेवक वेलफेयर एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को जिलाधिकारी से मिल उनको पत्रक सौंपा। राजस्व परिषद की वेबसाइट पर वरिष्ठता सूची अपलोड कराने की मांग की गई, साथ ही विभागीय अधिकारियों पर हीलाहवाली का आरोप लगाया गया। चेताया कि जल्द ही मांग पूरी न होने पर उग्र आंदोलन किया जाएगा। उनका कहना था कि तहसीलों में सामयिक संग्रह अमीन व अनुसेवक कार्य कर चुके हैं। पूर्व में हम लोग प्रत्यावेदन जिला सचिवालय वरिष्ठ संग्रह लिपिक को दिए थे। इसके बावजूद वरिष्ठता सूची राजस्व परिषद की वेबसाइट पर लोड नहीं किया गया। विभागीय अधिकारी ही मांग की अनदेखी कर रही है। राजस्व परिषद लखनऊ की ओर से सामयिक संग्रह अमीन व अनुसेवकों की वरिष्ठता 15 दिनों के अंदर वेबसाइट पर लोड कराने का निर्देश अधिकारियों को दिया गया था। इसके बावजूद वेबसाइट पर लोड नहीं किया गया। इसकी जांच कराई जाए। इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हर हाल में हक लेकर ही दम लिया जाएगा। इसके पूर्व भी कई बार प्रदर्शन किया गया। अधिकारी केवल आश्वासन देते हैं। हम लोग आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं। अधिकारियों की अनदेखी के चलते ही अब तक हम लोगों का समायोजन नहीं हो पाया। चेताया कि जल्द ही मांग पूरी न होने पर सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया जाएगा। इधर, अतिरिक्त एसडीएम रमेश मौर्य ने आश्वासन दिया कि राजस्व सामयिक संग्रह अमीन व अनुसेवकों की सूची भेज दी जाएगी। पत्रक सौंपने वालों में जिलाध्यक्ष अवधेश कुमार, सुधीर कुमार शर्मा, चंद्रमोहन त्रिपाठी, हनुमान यादव, रामा यादव, दशरथ राम, गंगासागर पांडेय, रामवचन चौहान, अवधेश सिंह यादव आदि थे।

chat bot
आपका साथी