शिक्षकों ने मांगी पुरानी पेंशन, भत्ता भी बहाल करो

जासं गाजीपुर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ने गुरुवार को सदर विधायक संगीता बलवंत को ज्ञापन सौंपा। शिक्षकों ने पुरानी पेंशन सहित फ्रीज भत्ता बहाल कराने की मांग की। बताया कि प्रदेश के शिक्षकों को संपूर्ण प्रतिकूल परिस्थितियों एवं वातावरण के होते हुए भी मूल्यांकन केंद्र पर जाने के लिए बाध्य किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Jul 2020 06:13 PM (IST) Updated:Thu, 02 Jul 2020 06:13 PM (IST)
शिक्षकों ने मांगी पुरानी पेंशन, भत्ता भी बहाल करो
शिक्षकों ने मांगी पुरानी पेंशन, भत्ता भी बहाल करो

जासं, गाजीपुर : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ने गुरुवार को सदर विधायक संगीता बलवंत को ज्ञापन सौंपा। शिक्षकों ने पुरानी पेंशन सहित फ्रीज भत्ता बहाल कराने की मांग की। बताया कि प्रदेश के शिक्षकों को संपूर्ण प्रतिकूल परिस्थितियों एवं वातावरण के होते हुए भी मूल्यांकन केंद्र पर जाने के लिए बाध्य किया गया। शिक्षक संघ के सदस्य चौधरी दिनेश चंद्र राय, जिलाध्यक्ष नारायण उपाध्याय, महामंत्री राणा प्रताप सिंह ने बताया कि वित्तविहीन शिक्षकों को पूर्णकालिक शिक्षक का दर्जा दिया जाए। पुरानी पेंशन बहाली, समाप्त किये गए भत्तों को बहाल किया जाए। निश्शुल्क चिकित्सा सुविधा मिलनी चाहिए। रामानुज सिंह, विनोद सिंह, सौरभ पांडेय, डा. रेयाज अहमद, रत्नेश राय, प्रकाशचंद्र दूबे, रवींद्र तिवारी, शिवकुमार सिंह, विवेकानंद गिरी आदि थे।

chat bot
आपका साथी