अस्पताल आए बच्चे की मौत, इलाज न करने का आरोप

जागरण संवाददाता गाजीपुर जिला अस्पताल में मंगलवार की भोर में उपचार के लिए लाए गए बच्चे की

By JagranEdited By: Publish:Tue, 24 Nov 2020 08:40 PM (IST) Updated:Tue, 24 Nov 2020 08:40 PM (IST)
अस्पताल आए बच्चे की मौत, इलाज न करने का आरोप
अस्पताल आए बच्चे की मौत, इलाज न करने का आरोप

जागरण संवाददाता, गाजीपुर : जिला अस्पताल में मंगलवार की भोर में उपचार के लिए लाए गए बच्चे की मौत हो जाने पर पूरे दिन अफरातफरी का माहौल रहा। बच्चे के परिजनों ने इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डा. स्वतंत्र सिंह पर इलाज न कर रेफर करने का आरोप लगाया, वहीं डा. स्वतंत्र सिंह ने पहले ही बच्चे की मौत हो जाने का हवाला दिया। फिलहाल सदर विधायक के हस्तक्षेप से सीएमएस डा. निसार अहमद ने डा. स्वतंत्र सिंह को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।

सकरा गांव निवासी सुभाष बिद का आरोप था कि वह अपने 25 दिन के बीमार बच्चे को लेकर मंगलवार की भोर तीन बजे जिला अस्पताल पहुंचे। इमरजेंसी वार्ड में तैनात चिकित्सक ने बच्चे के डाक्टर को बुलाकर बच्चे को दिखवाने के बजाय रेफर कर दिया, जिससे बच्चे की मौत हो गई। मासूम की मौत से आक्रोशित परिवार के लोग अन्य लोगों के साथ बच्चे का शव लेकर सदर विधायक संगीता बलवंत के आवास पर पहुंचे और उनसे शिकायत करते हुए चिकित्सक के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे। विधायक ने समझा-बुझाकर उन्हें शांत कराया। इसके बाद विधायक ने सीएमएस को अपने आवास पर बुलाया और जांच कर उक्त चिकित्सक के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा। सीएमएस ने बताया कि डा. स्वतंत्र सिंह को नोटिस देकर एक दिन में जवाब मांगा गया है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। डा. स्वतंत्र सिंह ने बताया कि उस बच्चे की पहले ही मौत हो चुकी है। यह बात हमने परिजनों को बताई लेकिन वह मानने को तैयार नहीं थे। इस पर हमने कहा कि अगर हम पर भरोसा नहीं है तो किसी बच्चे के डाक्टर को दिखा लीजिए।

chat bot
आपका साथी