बीएसएफ जवान की मौत से मचा कोहराम

जागरण संवाददाता भांवरकोल (गाजीपुर) क्षेत्र के तरांव निवासी सीमा सुरक्षा बल के जवान विनोद गुप्ता (39) की मौत की खबर मिलते ही कोहराम मच गया । हालांकि सोमवार की देर शाम तक विनोद का शव पैतृक गांव नहीं पहुंच सका था लेकिन दरवाजे पर सांत्वना देने वाले ग्रामीणों की भीड़ जुट गई । विनोद गुप्ता चार भाइयों में सबसे छोटे थे । बड़े भाई सन्तोष तथा प्रमोद व्यापार में हैं तथा एक भाई मनोज सेना की सेवा में हैं। इन दिनों मनोज घर आये हुए हैं ।विनोद गुप्ता सीमा सुरक्षा बल में वर्ष 2002 में भर्ती हुए तथा वर्ष 2005 में उनकी शादी हुई थी ।वर्तमान में ये 7 बटालियन आसाम के करीमगंज में तैनात थे ।परिजनों के अनुसार ड्युटी के दौरान गत 7 मार्च की रात अचानक उनकी तबीयत खराब हुई तो स्टाफ के लोग उन्हें चिकित्सालय ले गये।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 09 Mar 2020 09:21 PM (IST) Updated:Tue, 10 Mar 2020 06:08 AM (IST)
बीएसएफ जवान की मौत से मचा कोहराम
बीएसएफ जवान की मौत से मचा कोहराम

जासं, भांवरकोल (गाजीपुर) : तरांव निवासी सीमा सुरक्षा बल के जवान विनोद गुप्ता (39) की मौत की खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया। हालांकि सोमवार देर शाम तक विनोद का शव पैतृक गांव नहीं पहुंच सका था लेकिन दरवाजे पर सांत्वना देने वाले ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। विनोद चार भाइयों में सबसे छोटे थे। बड़े भाई संतोष तथा प्रमोद व्यापार में हैं तथा एक भाई मनोज सेना की सेवा में हैं। इन दिनों मनोज घर आये हुए हैं। विनोद गुप्ता सीमा सुरक्षा बल में वर्ष 2002 में भर्ती हुए तथा वर्ष 2005 में उनकी शादी हुई थी। वह 7 बटालियन असम के करीमगंज में तैनात थे। परिजनों के अनुसार ड्यूटी के दौरान गत सात मार्च की रात अचानक उनकी तबीयत खराब हुई तो स्टाफ के लोग उन्हें चिकित्सालय ले गये जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। विनोद की पत्नी बंटी गुप्ता गाजीपुर में रहकर अपने दो पुत्रों आनंद कुमार गुप्ता तथा दिव्यांश गुप्ता को पढ़ाती हैं। लगभग दो माह पूर्व विनोद छुट्टी बिताकर वापस गये थे। मौत की खबर सुनते ही पत्नी बंटी सहित मां शर्मा गुप्ता तथा दोनों पुत्रों का रोते-रोते बुरा हाल था जबकि पिता सियाराम गुप्ता तथा भाईयों संतोष तथा मनोज का चेहरा काफी गमगीन था। परिजनों ने बताया कि विनोद का शव कोलकाता से हवाई मार्ग से वाराणसी आएगा। वहां से सड़क मार्ग से पैतृक गांव लाया जायेगा।

chat bot
आपका साथी