भतौरा समिति पर पहुंची डीएपी की खेप

डीएपी अब धीरे-धीरे कुछ समितियों पर पहुंचने लगी है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Oct 2021 05:22 PM (IST) Updated:Thu, 21 Oct 2021 05:22 PM (IST)
भतौरा समिति पर पहुंची डीएपी की खेप
भतौरा समिति पर पहुंची डीएपी की खेप

जागरण संवाददाता, भदौरा (गाजीपुर) : डीएपी अब धीरे-धीरे कुछ समितियों पर पहुंचने लगी है। भतौरा के नाम से बारा में बनी साधन सहकारी समिति के गोदाम पर गुरुवार को 24 टन डीएपी पहुंची। इससे किसानों ने राहत की सांस ली। पिछले कुछ दिनों से क्षेत्र में डीएपी की भारी किल्लत चल रही थी, जिसके कारण इस पर ओवर रेटिग की शिकायतें आ रही थीं। इससे किसानों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था। गुरुवार को समिति पर 480 बोरी डीएपी पहुंच चुकी है। यहां पर सोमवार को किसानों को डीएपी दी जाएगी। समिति के सचिव राजेश राय ने बताया कि डीएपी लेने के लिए किसानों को आधार कार्ड और खेत की खतौनी साथ लाना अनिवार्य है। वहीं ब्लाक के साधन सहकारी समिति गहमर, मनिया, देवल में अभी डीएपी मौजूद नहीं है। यहां पर किसान रोजाना पूछताछ कर लौट रहे हैं। सचिवों ने बताया कि डीएपी खाद की मांग की गई है। जल्द ही आने की संभावना है।

chat bot
आपका साथी