करंट की चपेट में आने से किसान की मौत

जासं करीमुद्दीनपुर (गाजीपुर) थाना क्षेत्र के असावर गांव (बेसवान डेरा) के पास खेत में आलू की बोआई करते समय 11 हजार वोल्ट का तार किसान रविद्र यादव (40) पर शार्ट-सर्किट के कारण टूटकर गिर गया जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 07 Nov 2019 09:55 PM (IST) Updated:Fri, 08 Nov 2019 06:25 AM (IST)
करंट की चपेट में आने से किसान की मौत
करंट की चपेट में आने से किसान की मौत

जासं, करीमुद्दीनपुर (गाजीपुर) : थाना क्षेत्र के असावर गांव (बेसवान डेरा) के पास खेत में गिरे विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आने से किसान रविद्र यादव (40)की मौके पर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

असवार गांव निवासी किसान रविद्र खेत में आलू की बोआई करा रहे थे। उसी दौरान खेत के ऊपर से गुजरी 11 हजार वोल्ट की तार में शार्ट-सर्किट होने चिगारी के साथ तार का एक हिस्सा किसान पर जा गिरा। इसकी चपेट में आते ही वह जमीन पर गिरकर झटपटाने लगे। जब-तक आस-पास के लोग व उसके पिता गुलाब दौड़कर घटना स्थल पर पहुंचते, उनकी मौत हो चुकी थी। जानकारी होते ही परिवार के अन्य सदस्य भी मौके पर पहुंचकर रोने- बिलखने लगे। पत्नी रीता व उनके पुत्र उपेंद्र नाथ, विनय व प्रियांशी का दहाड़े मारकर रोने लगी। ग्रामीणों ने उन्हें किसी तरह शांत कराया।

chat bot
आपका साथी