दो दिन बंद रहेंगे न्यायालय सभी भवन होंगे सैनिटाइज

जागरण संवाददाता गाजीपुर कई न्यायाधिकारियों के साथ कर्मचारियों के कोरोना संक्रमित होने

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 07:45 PM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 07:45 PM (IST)
दो दिन बंद रहेंगे न्यायालय
सभी भवन होंगे सैनिटाइज
दो दिन बंद रहेंगे न्यायालय सभी भवन होंगे सैनिटाइज

जागरण संवाददाता, गाजीपुर : कई न्यायाधिकारियों के साथ कर्मचारियों के कोरोना संक्रमित होने के चलते जिला न्यायालय सहित मुहम्मदाबाद व सैदपुर न्यायालय 22 व 23 अप्रैल को बंद रहेंगे। इस दौरान न्यायालयों सहित बार एसोसिएशन व अधिवक्ता भवनों का सैनिटाइज किया जाएगा।

गठित कोविड कमेटी की रिपोर्ट के अनुसार जिला न्यायालय के कुमारी अनामिका चौहान चतुर्थ अपर न्यायिक दंडाधिकारी गाजीपुर, आदर्श अमोल प्रथम अपर सिविल जज जूनियर डिवीजन गाजीपुर तथा शिवजी यादव सिविल जज जूनियर डिवीजन मुहम्मदाबाद सहित मुख्यालय पर कार्यरत तृतीय श्रेणी कर्मचारी पंकज श्रीवास्तव, मुहम्मदाबाद के तृतीय श्रेणी कर्मचारीगण शिवांशु पांडेय, अशोक तिवारी, मोनू बिद एवं विशाल सिंह की कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव पाई गई है। पूर्व में भी कई न्यायिक अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण की कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव थी जो होम आइसोलेशन में हैं। अभी तक उनकी रिपोर्ट निगेटिव नहीं आई है।

---- रिमांड के लिए जज नियुक्त

- अवकाश के दिनों में सत्र न्यायालयों में रिमांड कार्य के लिए विष्णु चंद्र वैश्य, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, त्वरित न्यायालय द्वितीय की ड्यूटी लगाई गई है। मजिस्ट्रेट न्यायालयों में रिमांड कार्य के लिए मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, गाजीपुर अलग से आदेश पारित करेंगे। 22 अप्रैल को न्यायालयों में नियत जमानत प्रार्थनापत्र तथा एडमिशन की पत्रावलियों में 27 अप्रैल की तिथि तथा 23 अप्रैल को नियत जमानत प्रार्थना पत्र तथा एडमिशन की पत्रावलियों में 28 अप्रैल की तिथि निर्धारित की गई है। इसी तरह 22 अप्रैल को नियत मुकदमों में 20 मई की सामान्य तिथि तथा 23 अप्रैल को नियत मुकदमों में 21 मई की सामान्य तिथि नियत की गई है।

chat bot
आपका साथी