कोरोना संक्रमित की लापरवाही से ग्रामीणों में दहशत

जासं खानपुर (गाजीपुर) थाना क्षेत्र के मकरसनपुर गांव में कोरोना पाजिटिव मिलने से गांव में दहशत का माहौल है। रिपोर्ट आने में देरी होने से संक्रमित व्यक्ति दर्जनों लोगों के संपर्क में आ गए हैं। गैर प्रांत से आए उक्त व्यक्ति का दस दिन पूर्व जौनपुर जिले के केराकत में सैंपल लिया गया था। गांव आकर संक्रमित व्यक्ति अपने परिवार और गांववालों के साथ घुलमिलकर रहने लगा।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 12 Jun 2020 05:16 PM (IST) Updated:Fri, 12 Jun 2020 05:16 PM (IST)
कोरोना संक्रमित की लापरवाही से ग्रामीणों में दहशत
कोरोना संक्रमित की लापरवाही से ग्रामीणों में दहशत

जासं, खानपुर (गाजीपुर) : थाना क्षेत्र के मकरसनपुर गांव में कोरोना पाजिटिव मिलने से गांव में दहशत का माहौल है। रिपोर्ट आने में देरी होने से संक्रमित व्यक्ति दर्जनों लोगों के संपर्क में आ गए हैं। गैर प्रांत से आए उक्त व्यक्ति का दस दिन पूर्व जौनपुर जिले के केराकत में सैंपल लिया गया था। गांव आकर संक्रमित व्यक्ति अपने परिवार और गांववालों के साथ घुलमिलकर रहने लगा। उसकी पत्नी और दो बच्चे सहित पूरा परिवार गहरे संपर्क में रहा। ग्रामपधान विनोद चौहान ने बताया कि संक्रतिक व्यक्ति को जौनपुर में डाक्टरों द्वारा दिए गए आदेश की अवहेलना करने से पूरा गांव संक्रमित होने की कगार पर खड़ा हो गया है। संक्रमिक व्यक्ति की पत्नी द्वारा जगदीश नगर चौराहे पर दुकानों में दूध बेचने और यूबीआई बैंक शाखा में जाने के बाद पूरा मौधा बाजार सहित गांव वाले सशंकित हैं। कोविड प्रभारी डा. प्रकाश पांडेय ने बताया कि एएनएम और आशा कर्मियों द्वारा संक्रमित के संपर्क में आए सभी लोगों की सूची बनाकर सभी लोगों का टेस्ट कराया जाएगा। थानाध्यक्ष अश्वनी कुमार दुबे ने मौके पर जाकर पूरे गांव को बैरिकेडिग कर लाउडस्पीकर पर आवश्यक सूचना का प्रचार प्रसार किया।

chat bot
आपका साथी