ड्यूटी से नाम कटवाने को अब कोरोना बना हथियार

जागरण संवाददाता खानपुर (गाजीपुर) त्रिस्तरीय पंचायत में चुनावी ड्यूटी से नाम कटवाने के लिए क

By JagranEdited By: Publish:Sat, 10 Apr 2021 05:25 PM (IST) Updated:Sat, 10 Apr 2021 05:25 PM (IST)
ड्यूटी से नाम कटवाने को
अब कोरोना बना हथियार
ड्यूटी से नाम कटवाने को अब कोरोना बना हथियार

जागरण संवाददाता, खानपुर (गाजीपुर): त्रिस्तरीय पंचायत में चुनावी ड्यूटी से नाम कटवाने के लिए कर्मचारी बीपी, शुगर, हार्ट की बीमारी से काम न बनते देख अब कोरोना को हथियार बना रहे हैं। सैदपुर सीएचसी पहुंचे एक कर्मचारी ने कहा कि उसे कोरोना जैसे लक्षण आ रहे हैं। दो दिन से बुखार है और खांसी जुकाम भी है। साहब ड्यूटी से नाम कटवा दीजिए। खंड विकास कार्यालय सैदपुर में प्रतिदिन एक दर्जन के करीब चुनावी कर्मचारियों के आवेदन पहुंच रहे हैं कि किसी प्रकार उन्हें इस भीषण गर्मी में सुदूर चुनावी ड्यूटी करने से छूट मिल जाए। घर के इकलौते जिम्मेदार, वृद्ध मां-बाप के तीमारदार, गंभीर बीमारी, धूप का एलर्जी, शुगर और बीपी की गंभीर स्थिति एवं गोद में बच्चा, शारीरिक अक्षमता के कारण कई लोग चुनावी ड्यूटी से बाहर रहने का आवेदन दे रहे हैं। यह बात सिर्फ एक कर्मचारी की नहीं है बल्कि ऐसे लोगों की लंबी फेहरिस्त है। कई लोग कोरोना संक्रमित होने का बहाना बना ड्यूटी से नाम कटवाने पहुंच रहे हैं।

chat bot
आपका साथी