क्वारंटीन सेंटर से कोरोना संक्रमित फरार

जासं गाजीपुर गहमर थाना क्षेत्र के क्वारंटीन सेंटर चंद्रशेखर महाविद्यालय रामपुर कनवा से कोरोना संदिग्ध युवक बुधवार की रात मोबाइल पर पॉजिटिव होने का संदेश मिलते ही फरार हो गया। अब जिला प्रशासन उसकी तलाश में जुटा है। कोरोना पाजिटिव होने का मैसेज रात में संक्रमित के मोबाइल पर भी आया। मैसेज देखते ही सुरक्षा गार्डों को चकमा देकर वह सेंटर से भाग गया। गुरुवार की देर शाम तक उसका कोई पता नहीं चल सका। उसका मोबाइल भी स्वीच आफ है। वह रेवतीपुर गांव रहने वाला है। उपजिलाधिकारी सेवराई समेत मेडिकल टीम जब वहां पहुंची तो वह मौके पर नहीं था। इसके बाद प्रशासन हरकत में आ गया। देर रात तक उसकी खोजबीन जारी थी।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 18 Jun 2020 08:16 PM (IST) Updated:Fri, 19 Jun 2020 06:04 AM (IST)
क्वारंटीन सेंटर से कोरोना संक्रमित फरार
क्वारंटीन सेंटर से कोरोना संक्रमित फरार

जासं, गाजीपुर : गहमर थाना क्षेत्र के क्वारंटीन सेंटर चंद्रशेखर महाविद्यालय रामपुर कनवा से कोरोना संदिग्ध युवक बुधवार की रात मोबाइल पर पॉजिटिव होने का संदेश मिलते ही फरार हो गया। अब जिला प्रशासन उसकी तलाश में जुटा है। कोरोना पाजिटिव होने का मैसेज रात में संक्रमित के मोबाइल पर भी आया। मैसेज देखते ही सुरक्षा गार्डों को चकमा देकर वह सेंटर से भाग गया। गुरुवार की देर शाम तक उसका कोई पता नहीं चल सका। उसका मोबाइल भी स्वीच आफ है। वह रेवतीपुर गांव रहने वाला है। उपजिलाधिकारी सेवराई समेत मेडिकल टीम जब वहां पहुंची तो वह मौके पर नहीं था। इसके बाद प्रशासन हरकत में आ गया। देर रात तक उसकी खोजबीन जारी थी।

chat bot
आपका साथी