कोरोना कैरियर बन सकते हैं सैलून संचालक

सैदपुर (गाजीपुर) थाना क्षेत्र के भितरी बाजार व उसके आसपास के क्षेत्रों में करीब 15 से अधिक सैलून है जो अनलाक काल में असुरक्षित तरीके से प्रतिदिन दर्जनों लोगों के बाल और दाढ़ी बना रहे है। सैलूनों से कोरोना संक्रमण फैलने की संभावना सबसे अधिक है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 29 Jun 2020 06:53 PM (IST) Updated:Mon, 29 Jun 2020 06:53 PM (IST)
कोरोना कैरियर बन सकते हैं सैलून संचालक
कोरोना कैरियर बन सकते हैं सैलून संचालक

जागरण संवाददाता, सैदपुर (गाजीपुर) : थाना क्षेत्र के भितरी बाजार व उसके आसपास के क्षेत्रों में करीब 15 से अधिक सैलून हैं जो अनलाक-1 में असुरक्षित तरीके से प्रतिदिन सैकड़ों लोगों के बाल और दाढ़ी बना रहे हैं। सैलूनों से कोरोना संक्रमण फैलने की संभावना सबसे अधिक है। इसलिए यहां विशेष रूप से सुरक्षा बरती जानी चाहिए लेकिन ऐसे सैलूनों की संख्या बहुत कम है। ज्यादातर सैलून ऐसे है जहां कोरोना से सुरक्षा को लेकर कोई खास व्यवस्था नहीं की गई है। बाजार के लगभग सभी सैलून छोटे और मध्यम पूंजी के है। इनमें कुछ गुमटियों, छोटी दुकानों या फिर फुटपाथ के किनारे संचालित हो रहे हैं। जहां सैनिटाइजर की व्यवस्था तो है लेकिन पीपीई किट, हैंड कवर, ग्लब्स, डिस्पोजल तौलिया या पेपर का उपयोग नहीं हो रहा है। सैलून संचालकों का कहना है कि ढाई महीने से सैलून बंद थे। इस दौरान कमाई तो दूर की बात पेट भरने के लाले पड़ गए। सुरक्षा संसाधनों की कीमत ज्यादा है इसलिए धीरे-धीरे संसाधन जुटा रहे हैं। संचालकों का कहना है कि जान जोखिम में डालकर लोगों के चेहरे के करीब जाकर काम करना मजबूरी है। भुखमरी के हालात में सैलूनों में लोगों का आना भी कम हो गया है।

chat bot
आपका साथी