कंट्रोल रिले पैनल का लाक खराब, सैकड़ों गांवों में बिजली ठप

करीमुद्दीनपुर विद्युत उपकेंद्र का कंट्रोल रिले पैनल।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 06:54 PM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 06:54 PM (IST)
कंट्रोल रिले पैनल का लाक खराब, सैकड़ों गांवों में बिजली ठप
कंट्रोल रिले पैनल का लाक खराब, सैकड़ों गांवों में बिजली ठप

जागरण संवाददाता, मुहम्मदाबाद (गाजीपुर) : करीमुद्दीनपुर विद्युत उपकेंद्र का कंट्रोल रिले पैनल लाक मंगलवार को सुबह छह बजे खराब होने के कारण आधा दर्जन फीडरों के सैकड़ों गांवों की बिजली ठप हो गई। बिजली विभाग के कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत से करीब साढ़े 11 घंटे बाद उसकी मरम्मत कर शाम करीब साढ़े पांच बजे आपूर्ति बहाल की। आपूर्ति गुल रहने से भीषण गर्मी व कड़ी धूप में लोग बेहाल रहे।

करीमुद्दीनपुर विद्युत उपकेंद्र पर कंट्रोल रिले पैनल का लाक सुबह छह बजे खराब हो गया। अतिरिक्त लाक नहीं होने के कारण मुहम्मदाबाद से पा‌र्ट्स मंगवाया गया। सदर मुख्यालय से आए टेक्नीशियन उसकी मरम्मत शुरू कर दी। इस दौरान करीमुद्दीनपुर उपकेंद्र से जुड़े फीडर करीमुद्दीनपुर, उतरांव प्रथम, उतरांव द्वितीय, जोगा, खड़ियां व महेंद के सैकड़ों गांवों की बिजली सुबह से ही गुल रही। अवर अभियंता गुड्डू चौहान ने बताया कि लाक मंगा कर सप्लाई चालू कर दी गई है।

chat bot
आपका साथी