जनसंख्या नियंत्रण में गर्भनिरोधक उपाय बेहतर विकल्प

विश्व गर्भनिरोधक दिवस पर जागरूकता अभियान में रविवार को ।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Sep 2021 06:39 PM (IST) Updated:Sun, 26 Sep 2021 06:39 PM (IST)
जनसंख्या नियंत्रण में गर्भनिरोधक उपाय बेहतर विकल्प
जनसंख्या नियंत्रण में गर्भनिरोधक उपाय बेहतर विकल्प

जागरण संवाददाता, खानपुर (गाजीपुर) : विश्व गर्भनिरोधक दिवस पर जागरूकता अभियान में रविवार को सिधौना केंद्र पर तारा तिवारी ने बताया कि स्थायी एवं अस्थायी गर्भनिरोधक साधनों की मौजूदगी के बाद भी अनचाहे गर्भधारण की स्थिति किसी भी ²ष्टिकोण से उचित नहीं है, क्योंकि इसके चलते कई महिलाएं असुरक्षित गर्भपात का रास्ता चुनती हैं जो बहुत ही जोखिम भरा होता है। इसके अलावा जल्दी-जल्दी गर्भधारण मातृ एवं शिशु के स्वास्थ्य के लिए भी सही नहीं होता है। सभी स्वास्थ्य सेविकाओं ने मौधा में इंदुलता देवी, श्रृंगारपुर में वंदना मौर्या, अमेहता में सुल्ताना नाजनीन, बहेरी में शशिप्रभा, भदैला में पुष्पा यादव, अनौनी में चंपा सिंह और गोरखा में लालती देवी ने बताया कि गर्भ निरोधक साधनों को अपनाकर जहां महिलाओं के स्वास्थ्य को बेहतर बनाया जा सकता है, वहीं मातृ एवं शिशु मृत्युदर को भी कम किया जा सकता है। इस दिवस को मनाने का उद्देश्य गर्भ निरोधक साधनों के प्रति जागरूकता बढ़ाना तथा युवा दंपती को यौन और प्रजनन स्वास्थ्य पर सूचित विकल्प देकर अपने परिवार के प्रति निर्णय लेने में सक्षम बनाना है। इसके अलावा मातृ एवं शिशु के बेहतर स्वास्थ्य के लिहाज से भी दो बच्चों के जन्म के बीच कम से कम तीन साल का अंतर अवश्य रखना चाहिए।

chat bot
आपका साथी