अतिक्रमण हटवाकर पंचायत भवन का निर्माण शुरू

ब्लॉक अंतर्गत कालनपुर गांव में एनएच-24 किनारे स्थित जमीन पर पंचायत भवन व शौचालय निर्माण के लिए गुरुवार की दोपहर बाद एसडीएम शैलेंद्र प्रताप सिंह की मौजूदगी में पुलिस टीम ने अतिक्रमण को हटवा दिया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 09:50 PM (IST) Updated:Thu, 29 Oct 2020 09:50 PM (IST)
अतिक्रमण हटवाकर पंचायत भवन का निर्माण शुरू
अतिक्रमण हटवाकर पंचायत भवन का निर्माण शुरू

जागरण संवाददाता, जमानियां (गाजीपुर) : ब्लॉक अंतर्गत कालनपुर गांव में एनएच-24 किनारे स्थित जमीन पर पंचायत भवन व शौचालय निर्माण के लिए गुरुवार की दोपहर बाद एसडीएम शैलेंद्र प्रताप सिंह की मौजूदगी में पुलिस टीम ने अतिक्रमण को हटवा दिया। इसके बाद राजस्व विभाग के कर्मचारियों ने सीमांकन कर निर्माण कार्य को शुरू करवाया।

बीते बुधवार को पंचायत भवन और सामुदायिक शौचालय निर्माण कार्य को ग्रामीणों ने रोक दिया था। ग्रामीणों के आक्रोश को देख ग्राम विकास अधिकारी मजदूरों को लेकर लौट गए थे। गांव के रामराज कुशवाहा, जयदयाल, संदीप, प्रदीप, साकेत कुमार का आरोप है कि तहसील प्रशासन द्वार जबरन हम लोगों के काश्तकारी जमीन में पंचायत भवन व शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है। बीते मंगलवार को तहसीलदार को निर्माण कार्य रोकने को लेकर पत्रक भी दिया गया था। तहसीलदार द्वारा कानूनगो से जांच कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया था। इसके बावजूद निर्माण कराया जा रहा है। न्याय के लिए उच्चाधिकारियों से गुहार लगाई जाएगी। तहसीलदार आलोक कुमार ने कहा कि काश्तकारों का आरोप गलत है। जमीन नवीन परती है। बीडीओ हरिनारायण, ग्राम विकास अधिकारी सुनील कुमार, उपनिरिक्षक मंशा राम गुप्ता, सेनापति सिंह आदि थे।

chat bot
आपका साथी