कांग्रेस ने जारी की जिपं सदस्यों के 63 उम्मीदवारों की सूची

जागरण संवाददाता गाजीपुर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के ि

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Apr 2021 07:18 PM (IST) Updated:Fri, 16 Apr 2021 07:18 PM (IST)
कांग्रेस ने जारी की जिपं सदस्यों
के 63 उम्मीदवारों की सूची
कांग्रेस ने जारी की जिपं सदस्यों के 63 उम्मीदवारों की सूची

जागरण संवाददाता, गाजीपुर : उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के निर्देशन में अंतिम क्षणों में जिला पंचायत सदस्य के 63 प्रत्याशियों की सूची अंतत: शुक्रवार को जारी की गई। आनन-फानन नामांकन की तैयारियां शुरू की गईं।

इसमें बाराचवार प्रथम पावित्रि पांडेय, द्वितीय गुलशन आरा, तृतीय सोनी राजभर, कासिमाबाद प्रथम अंजनी कुमार लहरी, द्वितीय विभूति राम, तृतीय अनुराधा श्रीवास्तव, चतुर्थ मंजू मद्धेशिया, पंचम सतीश सिंह, षष्ठम की कमान मनोज कुमार सिंह यादव के हाथ होगी। मरदह प्रथम मुहम्मद कद्दूस, द्वितीय अवधेश कुमार, तृतीय सरिता, बिरनो प्रथम सुमन चौबे, द्वितीय उषा देवी, तृतीय ओम प्रकाश राजभर, मनिहारी प्रथम मनोज कुमार कन्नोजिया, द्वितीय शम्भू कन्नौजिया, तृतीय धर्मावती देवी, चतुर्थ अंजनी कुमारी, पंचम से जितेन्द्र बहादुर राजभर लड़ेंगे। जखनियां प्रथम जनार्दन यादव, द्वितीय बिरजू भाष्कर, तृतीय प्रमिला देवी, चतुर्थ लीला देवी, पंचम श्यामजी वर्मा, सादात प्रथम तेतरी देवी, द्वितीय इमरती देवी, तृतीय महेन्द्र राम, सैदपुर प्रथम बाबूराम, द्वितीय श्याम सुन्दर राजभर, चतुर्थ चन्द्रदेव चौहान, पंचम अतुल पांडेय, देवकली प्रथम दिलशाद अहमद, द्वितीय मो. तारिक सिद्दकी, तृतीय मुहम्मद शहजाद, चतुर्थ प्रदीप निषाद, पंचम संजय कुमार बिद के हवाले है। करंडा प्रथम राम प्रकाश बिद, द्वितीय अमरेन्द्र कुमार, तृतीय इन्द्रजीत कुमार चौधरी, सदर प्रथम कोमली, तृतीय अरविद कुमार, चतुर्थ से पंकज दुबे मोर्चा संभालेंगे। इसी तरीके से रेवतीपुर प्रथम प्रीति उपाध्याय, द्वितीय मो. आजाद खान, तृतीय रामनीधि सिंह यादव, चतुर्थ कोमल सिंह, जमानियां प्रथम रामराजी देवी, द्वितीय सरफराज हुसैन, तृतीय रुकशाना खातून, चतुर्थ केसरी नन्दन तिवारी, पंचम इन्द्रदेव राम, भदौरा प्रथम आफिया बेगम, द्वितीय फरजाना, चतुर्थ नूरसबा खातून, मुहम्मदाबाद प्रथम नुशरत जहां, द्वितीय चन्दा, तृतीय गुड़िया बिद, चतुर्थ विनोद कुमार राजभर, भांवरकोल प्रथम शकुन्तला देवी, द्वितीय रोशन आरा, तृतीय रंजीता तिवारी व चतुर्थ से सीमा राय हैं।

chat bot
आपका साथी